उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री तीरथ सिंह रावत को BJP ने सौंपी राज्य की कमान

उत्तराखंड के पहले शिक्षा मंत्री तीरथ सिंह रावत को BJP ने सौंपी राज्य की कमान

प्रेषित समय :11:59:55 AM / Wed, Mar 10th, 2021

देहरादून. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की घोषणा हो गई है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे और बीजेपी के वरिष्ठ नेता तीरथ सिंह रावत को पार्टी ने त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह राज्य के मुखिया की कमान सौंप दी है. इससे पहले धन सिंह रावत, सतपाल महाराज, अजय भट्ट और केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के नाम की चर्चा थी. लेकिन पार्टी के विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को सीएम पद की जिम्मेवारी सौंप दी गई.

भाजपा राष्ट्रीय सचिव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व शिक्षा मंत्री तीरथ सिंह रावत वर्ष 1983 से लेकर 1988 राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक रहे हैं. वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उत्तराखंड के संगठन मंत्री भी रह चुके हैं. इसी संगठन में उन्होंने राष्ट्रीय मंत्री की जिम्मेवारी भी निभाई है. इसके पहले वह हेमवती नंदन गढ़वाल विश्वविद्यालय में छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, संयुक्त उत्तर प्रदेश में तीरथ सिंह रावत छात्र संघ मोर्चा (उत्तर प्रदेश) में प्रदेश उपाध्यक्ष रहे हैं.

इसके अलावा भारतीय जनता युवा मोर्चा (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहने का भी उनको मौका मिला है. तीरथ सिंह रावत 1997 में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए. उस समय उन्हें विधान परिषद में विनिश्चय संकलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया. वर्ष 2000 में नवगठित उत्तराखण्ड के प्रथम शिक्षा मंत्री रहे तीरथ सिंह को 2007 में भारतीय जनता पार्टी उत्तराखण्ड का प्रदेश महामंत्री बनाया गया था. इसके बाद वे प्रदेश चुनाव अधिकारी तथा प्रदेश सदस्यता प्रमुख भी रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

श्रीपतिराय दवे भी मंत्री-मुख्यमंत्री बन गए होते यदि....

शंकर सिंह वाघेलाः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को फोन करके कहूंगा कि....

उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली तलब, बढ़ी राजनीतिक हलचल

सीएम रावत ने पेश किया बजट, महिलाओं को पति की संपत्ति में सहभागीदार बनाने की घोषणा

Leave a Reply