चीन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लॉन्च किया वायरस पासपोर्ट

चीन ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लॉन्च किया वायरस पासपोर्ट

प्रेषित समय :11:59:37 AM / Thu, Mar 11th, 2021

बीजिंग. कोरोना वायरस महामारी के बीच 'वायरस पासपोर्ट' खासी चर्चा में है. इसी बीच चीन  ने अपने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों क लिए हेल्थ सर्टिफिकेट प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है. चीन ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है. यानि अब देश में आने और बाहर जाने वालों के पास एक डिजिटल सर्टिफिकेट होगा, जो यूजर का वैक्सीन स्टेटस और टेस्ट के नतीजे बताएगा. कई अन्य देश भी इस सर्टिफिकेट को लेकर विचार कर रहे हैं.

ये सर्टिफिकेट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीचेट के जरिए उपलब्ध रहेंगे. सरकार ने सोमवार को इसकी शुरुआत कर दी है. हालांकि, ये सर्टिफिकेट केवल चीनी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा. फिलहाल इसे अनिवार्य नहीं किया गया है. डिजिटल फॉर्मेट के अलावा ये सर्टिफिकेट कागज के फॉर्म में भी रहेगा. इसे दुनिया का पहला वायरस पासपोर्ट कहा जा रहा है.

अमेरिका और ब्रिटेन उन देशों में से हैं, जो फिलहाल ऐसे पर्मिट को लागू करने के बारे में सोच रहे हैं. यूरोपियन संघ भी वैक्सीन 'ग्रीन पास' पर काम कर रहा है. इसके जरिए नागरिक संघ के सदस्य देश और दूसरे विदेश जा सकेंगे. न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन में शुरू हुए इस कार्यक्रम में एक QR कोड शामिल होगा, जो सभी देशों को यात्री के स्वास्थ्य की जानकारी देगा. चीन में घरेलू पासपोर्ट और दूसरी सार्वजनिक जगहों पर प्रवेश के लिए वीचेट और दूसरी चीनी स्मार्टफोन ऐप में मौजूद QR कोड की जरूरत होती है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाकिस्तान में तैनात चीन के राजनयिक के हिजाब को लेकर किये गये ट्वीट से मचा बवाल

ड्रैगन के बदले सुर : चीनी विदेश मंत्री बोले- एक दूसरे के लिए खतरा नहीं, दोस्त हैं भारत और चीन

सैटेलाइट से चीन, पााकिस्तान की नापाक हरकतों पर भारत रखेगा होगी रियल टाइम निगरानी

समुद्र में अब चीन सबसे ताकतवर, अमेरिकी नौसेना से आगे निकला

चीन का रक्षा बजट, भारत के मुकाबले 3 गुना बड़ा, सैनिकों की सैलरी 40 फीसदी बढ़ाई

भारतीय बंदरगाहों को निशाना बना रहे हैं चीनी हैकर्स, अमेरिकी कंपनी का बड़ा खुलासा

चीन के निशाने पर भारत की वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां, हैकर्स ने की फार्मूला चुराने की कोशिश

कैलाश मानसरोवर की यात्रा इस साल भी होनी मुश्किल, अब चीन पर निर्भरता होगी कम

Leave a Reply