जबलपुर. ट्रेन परिचालन में रांची रेल डिविजन देश में नंबर वन डिविजन बना. ये रैंकिंग रेलवे मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी की गयी. रैंकिंग के मुताबिक रांची रेल डिवीजन से 99.62 फीसदी ट्रेनें समय पर चलीं. ये रैंकिंग सिर्फ जनवरी और फरवरी महीने के लिए की गयी है.
वहीं पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों रेल मंडल जबलपुर, कोटा व भोपाल टॉप 5 में जगह नहीं बना सके. मंत्रालय की मानें तो अजमेर रेल डिवीजन दूसरे स्थान पर और रतलाम डिवीजन तीसरे स्थान पर रहा.
रांची डीआरएम नीरज अम्बष्ठ ने ट्रेन परिचालन के हेड नीरज कुमार और उनकी पूरी टीम को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि लगातार दो महीने से रांची डिवीजन नंबर-1 स्थान बरकरार रखा. ये डिवीजन के लिये बड़ी उपलब्धि है.
उन्होंने कहा कि टीम को अपनी कामयाबी बनाये रखने के लिए, इसी उत्साह के साथ काम करना चाहिए. बता दें कि कोविड 19 लॉकडाउन के बाद पिछले साल सितंबर से ट्रेनों का परिचालन सामान्य किया जा रहा है. रेलवे बोर्ड की ओर से अलग अलग समय ट्रेन परिचालन को स्वीकृति दी गयी है. ऐसे में पिछले चार महीने में दो बार रांची डिवीजन को पहला नंबर मिला.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर-पुणे, बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि में किया विस्तार, कोयम्बरटूर ट्रेन निरस्त
मैहर में देवी दर्शन करके ट्रेन से लौट रहा युवक हुआ लापता, हिरन नदी में उतराती मिली लाश..!
सोमनाथ-जबलपुर स्पेशल ट्रेन अब विरमगाम स्टेशन पर भी रुकेगी
जबलपुर-चांदाफोर्ट ट्रेन उद्घाटित, रेलवे स्टेशन पर सांसद की मौजूदगी में हुआ कार्यक्रम
जबलपुर-चांदाफोर्ट नई ट्रेन का उद्घाटन 8 को, सप्ताह में तीन दिन चलेगी, यह है टाइम टेबिल
रेलवे का स्टेट बैंक सेे करार, जल्द ही ट्रेन के अंदर डेबिट-क्रेडिट कार्ड से होगा लेन-देन
Leave a Reply