दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, बोगी से उठ रही ऊंची लपटें, हड़कम्प, यात्री सुरक्षित

दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग, बोगी से उठ रही ऊंची लपटें, हड़कम्प, यात्री सुरक्षित

प्रेषित समय :16:09:18 PM / Sat, Mar 13th, 2021

देहरादून. दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में आज अचानक आग लग गई. शॉर्ट सर्किट की वजह से शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के सी-5 बोगी में आग गई. हालांकि दुर्घटना में किसी भी यात्री को नुकसान नहीं पहुंचा है. उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि शताब्दी एक्सप्रेस की जिस बोगी में आग लगी, उससे यात्रियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाल लिया गया है. किसी भी मुसाफिर के घायल होने का समाचार नहीं है.

दिल्ली से देहरादून जा रही 02017 अप शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन में हरिद्वार के निकट कंसरो स्टेशन के पास आग लगी. आग ने कुछ ही देर में भयानक रूप अख्तियार कर लिया. ट्रेन के सी-5  बोगी की खिड़कियों से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगीं. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक यह दुर्घटना दोपहर 12 बजे के बाद राईवाला और कंसरो रेलखंड पर हुई. दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

ट्रेन में आग लगने की सूचना मिलते ही आनन-फानन में रेलवे अधिकारियों को अलर्ट किया गया. फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद ट्रेन में लगी आग पर काबू पाया. रेलवे के मुताबिक हादसे के बाद जिस बोगी में आग लगी थी, उसे ट्रेन से काटकर अलग कर दिया गया और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया. ट्रेन के सी-5 कोच में सवार थे 35 यात्री, आग लगने के फौरन बाद सभी को दूसरी बोगी में भेज दिया गया.

इधर, ट्रेन के गार्ड ने जानकारी दी कि सी-5 कोच के सभी यात्री सुरक्षित हैं. उन्हें आग लगने के फौरन बाद दूसरी बोगियों में शिफ्ट कर दिया गया था. इस कोच में कुल 35 यात्री सवार थे, किसी को भी नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है. सभी यात्रियों को दूसरी बोगियों में बैठाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारी शताब्दी एक्सप्रेस जैसी हाईप्रोफाइल ट्रेन में शॉर्ट-सर्किट से आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

हरियाणा: अंबाला में एयरटेल के मुख्य सर्वर ऑफिस में लगी भीषण आग, नेटवर्क हुआ ठप

अहमदाबाद में अमृत महोत्सव का आगाज, पीएम मोदी ने लॉन्च की वेबसाइट

गाजियाबाद में पीपीई किट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 लोग झुलसे

गहरी खाई में गिरते ही ट्रक-मोटर साइकल में लगी भीषण आग..!

आगरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू स्कॉर्पियो कंटेनर में घुसी, आठ की मौत

कोलकाता: कोयलाघाट बिल्डिंग में आग से 9 की मौत, पूर्वी भारत में कंप्यूटराइज रेल टिकट बुकिंग बाधित

Leave a Reply