हरियाणा: अंबाला में एयरटेल के मुख्य सर्वर ऑफिस में लगी भीषण आग, नेटवर्क हुआ ठप

हरियाणा: अंबाला में एयरटेल के मुख्य सर्वर ऑफिस में लगी भीषण आग, नेटवर्क हुआ ठप

प्रेषित समय :19:26:40 PM / Fri, Mar 12th, 2021

अंबाला. हरियााणा के अंबाला में एयरटेल के मुख्य सर्वर कार्यालय में आग लग गई है. अंबाला स्थित एयरटेल कंपनी के इस कार्यालय से नेटवर्क को ऑपरेट किया जाता है. बताया जा रहा है कि आग की वजह से हरियाणा में एयरटेल का नेटवर्क ठप हो गया. बाद में इसमें सुधार हुआ और अब विभिन्न इलाकों में धीर-धीरे मोबाइल सेवा बहाल हो रही है.

अंबाला जगाधरी राष्ट्रीय राजमार्ग पर साहा में स्थित एयरटेल कंपनी के कार्यालय में आग लग गई. आग करीब दो बजे के आसपास लगी. इसकी सूचना दमकल को दी गई. कुछ ही देर में दमकल की कई गाडिय़ां वहां पर पहुंच गईं. आग की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. दमकल के कर्मी आग को नियंत्रण करने में जुट गए. वहां मौजूद कर्मचारियों और दमकल के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक किसी तरह से जानमाल का नुकसान नहीं है. हालांकि नेटवर्क ऑपरेट करने वाले इक्विपमेंट जल चुके हैं. वहीं कर्मचारियों का कहना है कि आग की वजह से सर्वर कार्यालय को नुकसान हुआ है. इसकी वजह से मोबाइल नेटवर्क चला गया. मोबाइल और इंटरनेट बंद हो गया. आग लगने के कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सकें.

करीब तीन बजे एकदम से एयरटेल नेटवर्क ठप हो गया था. बहुत देर तक भी जब नेटवर्क नहीं आया तो इसे लेकर लोग गंभीर हो गए. मगर नेटवर्क होने का कारण समझ नहीं आ रहा था. पहली बार ऐसा हुआ था कि एक घंटे से ज्यादा वक्त के लिए नेटवर्क पूरी तरह से ठप रहा. मगर जब अंबाला में एयरटेल कंपनी के कार्यालय मे आग लगने की सूचना मिली तो तब स्पष्ट हो सका कि नेटवर्क ठप होने का कारण क्या है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गाजियाबाद में पीपीई किट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 14 लोग झुलसे

गहरी खाई में गिरते ही ट्रक-मोटर साइकल में लगी भीषण आग..!

आगरा में भीषण सड़क हादसा, बेकाबू स्कॉर्पियो कंटेनर में घुसी, आठ की मौत

कोलकाता: कोयलाघाट बिल्डिंग में आग से 9 की मौत, पूर्वी भारत में कंप्यूटराइज रेल टिकट बुकिंग बाधित

IMF ने की भारत की तारीफ, कहा कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में रहा सबसे आगे

कोलकाता में रेलवे की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों सहित 9 लोगों की मौत

Leave a Reply