नई दिल्ली. लोकप्रिय टेलीविजन सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरूण गोविल ने अब राजनीतिक पारी की शुरुआत की है. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. अरूण गोविल बंगाल चुनाव में बीजेपी के पक्ष में धुआंधार प्रचार करेंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि गोविल बंगाल में करीब 100 सभाएं करेंगे.
रामानंद सागर के सीरियल रामायण में भगवान राम की भूमिका निभाकर अभिनेता अरुण गोविल देश के घर-घर में प्रसिद्ध हो चुके हैं. 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अरुण गोविल बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू किया था. लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था. गोविल ने अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुडऩे से बचते रहे थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-प्रदीप द्विवेदी: पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे देश का सियासी समीकरण बदल देंगे!
देश में 14 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर उप चुनाव, 17 अप्रैल को वोटिंग, नतीजे 2 मई को
प्रदीप द्विवेदीः पश्चिम बंगाल चुनाव- सच्चाई छुप नहीं सकती, तकनीकी गड़बडियों से...
यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी बसपा, गठबंधन करने पर दूसरी पार्टी को फायदा होता है हमें नहीं: मायावती
Leave a Reply