महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: एक दिन में दर्ज हुये रिकार्ड 26 हजार नये केस

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: एक दिन में दर्ज हुये रिकार्ड 26 हजार नये केस

प्रेषित समय :08:10:55 AM / Fri, Mar 19th, 2021

मुंबई. देश के कई राज्यों में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं. लेकिन सबसे ज्यादा प्रकोप महाराष्ट्र में है. महाराष्ट्र एक बार फिर कोरोना कैपिटल बन गया है. यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 26 हजार नए केस दर्ज किए गए हैं, जो इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा है. देश के दस सबसे ज्यादा केस वाले जिलों में नौ जिले महाराष्ट्र के हैं.

महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 25,833 नए मामले सामने आए. इन नए मरीजों को मिलाकर राज्य में संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 23 लाख 96 हजार 340 हो गई है. गुरूवार को 58 मरीजों की मौत हो जाने के बाद राज्य में अब तक 53 हजार 138 लोग इस वायरस के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं. रोजाना 24 हजार 886 मामलों का रिकार्ड पिछले साल 11 सितंबर को सामने आया था.

राज्य में कोविड-19 की दूसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है. केंद्रीय दल ने अपनी रिपोर्ट में ऐसा कहा था. अधिकारी ने बताया कि दिन के दौरान 12 हजार 764 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, जिससे स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या 21 लाख 75 हजार 565 हो गई है. राज्य में इस समय एक लाख 66 हजार 353 मरीज उपचाराधीन हैं.

नागपुर शहर में दूसरे दिन कोरोना के सबसे अधिक 2926 मामले सामने आए. इसके बाद मुंबई शहर में 2877 और पुणे में 2791 मामले दर्ज किए गए. मुम्बई में अब तक के सबसे अधिक नए मामले सामने आए हैं. आठ मरीजों की मौत हो जाने के साथ ही अब तक यहां 11,555 लोग इस संक्रमण से जान गंवा चुके हैं. शहर में पिछले साल सात अक्टूबर को 2,848 मामले सामने आये थे, जो यहां इस संक्रमण के सिर उठाने के बाद सर्वाधिक थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह हटाए गए, हेमंत नागरले को मिली कमान

जावड़ेकर का महाराष्ट्र सरकार पर आरोप, कहा- 56% वैक्सीन का उपयोग ही नहीं किया

महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले हवाई यात्रियों के लिये जरूरी होगी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पंजाब सरकार ने स्थगित की परीक्षायें, एमपी और महाराष्ट्र में सख्ती

सचिन वाजे की गिरफ्तारी महाराष्ट्र पुलिस का अपमान, जल्द आयेगा सच सामने: शिवसेना

एमपी सरकार का फैसला: महाराष्ट्र से आने वालों को 7 दिन तक रहना होगा क्वारंटाइन

कोरोना से निपटने पूरे महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन लगाने की चेतावनी, फिलहाल 4 शहरों में है लागू

महाराष्ट्र सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों पर सख्त, कई शहरों में लगा वीकेंड लॉकडाउन

Leave a Reply