मुंबई. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर कोविड-19 वैक्सीन को लेकर आरोप लगाए हैं. जावड़ेकर ने सवाल किया है कि राज्य को 54 लाख वैक्सीन भेजी गई थीं, जिनमें से केवल 23 लाख का ही इस्तेमाल किया गया है. खास बात है कि महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से देश का सबसे प्रभावित राज्य है. हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने भी राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर चेतावनी दी थी.
बुधवार को केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर वैक्सीन का इस्तेमाल नहीं करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र सरकार ने राज्य को भेजी 54 लाख वैक्सीन में से 12 मार्च तक केवल 23 लाख का ही इस्तेमाल किया था. 56 फीसदी टीकों का इस्तेमाल ही नहीं हुआ. अब शिवसेना सांसद राज्य के लिए और वैक्सीन मांग रहे हैं.' इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर कोरोना वायरस को काबू करने के इंतजामों पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'पहले महामारी में अव्यवस्था और अब वैक्सीन लगाने के मामले में खराब प्रदर्शन.'
बीते कुछ हफ्तों से महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा हो रहा है. पीआईबी के ट्वीट के अनुसार, पांच राज्य- महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और तमिलनाडु में एक्टिव मामले बढ़ रहे हैं. ट्वीट में जानकारी दी गई है कि दुनिया की सबसे बड़ी वैक्सीन ड्राइव में 3.5 करोड़ से ज्यादा डोज दिए जा चुके हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पंजाब सरकार ने स्थगित की परीक्षायें, एमपी और महाराष्ट्र में सख्ती
सचिन वाजे की गिरफ्तारी महाराष्ट्र पुलिस का अपमान, जल्द आयेगा सच सामने: शिवसेना
कोरोना से निपटने पूरे महाराष्ट्र में सख्त लॉकडाउन लगाने की चेतावनी, फिलहाल 4 शहरों में है लागू
महाराष्ट्र सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों पर सख्त, कई शहरों में लगा वीकेंड लॉकडाउन
महाराष्ट्र के पुणे में खुदाई में मजदूर को मिलीं 216 प्राचीन सोने की अशर्फियां, पुलिस जांच में जुटी
महाराष्ट्र में कोरोना बेकाबू: मुंबई से सटे इलाकों में 31 मार्च तक के लिये लगा लॉकडाउन
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के नये मामलों में तेजी, सरकार ने नागपुर में घोषित किया पूर्ण लॉकडाउन
Leave a Reply