पालक पत्ते की चाट

पालक पत्ते की चाट

प्रेषित समय :13:14:30 PM / Fri, Mar 19th, 2021

पालक हमारी सेहत के लिए कितना फायदेमंद है इससे तो आप वाकिफ होंगे ही, तो सब्जी, साग के अलावा एक और तरह से इसका जायका ले सकते हैं और वो है चाट। तो आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।

सामग्री :

1 कप बेसन, नमक, 8-9 पालक के पत्ते, 2 कप पानी, तलने के लिए तेल

अन्य सामग्री

थोड़ा दही, काला नमक, जीरा पाउडर, चाट मसाला, लाल मिर्च पाउडर, थोड़ा कटा प्याज, थोड़ी सी इमली की चटनी, थोड़ी सी धनिए की चटनी, कुछ अनार के दाने, थोड़े से सेव नमकीन

विधि :

एक बोल में बेसन में नमक, लाल मिर्च पाउडर, हरी मिर्च, अजवाइन और पानी डालकर गाढ़ा घोल तैयार करें।

कड़ाही में तेल गर्म करें। पालक के पत्ते को साफ कर लें। इसे बैटर में डालकर निकालें और सीधा कडा़ही में तलें। ध्यान रखें कि एक-एक पत्ते को बैटर में डुबोकर फिर कड़ाही में डालना है।

प्लेट में क्रिस्पी पालक के पत्ते को रखें। इस पर दही, जीरा पाउडर, काला नमक, लाल मिर्च पाउडर, धनिए और इमली की चटनी डालें। ऊपर से अनार के दाने, चाट मसाला और सेव डालकर तुरंत सर्व करें।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दम आलू लखनवी

जिंजर गार्लिक पनीर

भरवां पनीर भिंडी

पनीर तंदूरी

पनीर तंदूरी

जायकेदार पनीर पुलाव

नाश्ते में खाएं 1 कटोरी कच्चा पनीर, मिलेंगे ये लाजवाब फायदे

पोटैटो टॉरनेडो

बेसन चीले की सब्जी

Leave a Reply