सी वोटर के सर्वे में पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर भी भारी पड़ेगी आम आदमी पार्टी, यह है कारण

सी वोटर के सर्वे में पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पर भी भारी पड़ेगी आम आदमी पार्टी, यह है कारण

प्रेषित समय :21:45:39 PM / Fri, Mar 19th, 2021

नई दिल्ली. पंजाब में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सत्तारुढ़ पार्टी कांग्रेस पर भी भारी पड़ सकती है. इसका रुझान सी वोटर के सर्वे में निकल कर आया है.

पंजाब में कांग्रेस सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के सिलसिले में एबीपी न्यूज चैनल के लिए सी वोटर ने ताजा सर्वे किया है.

सर्वे की मानें तो सत्तारूढ़ कांग्रेस को आगामी चुनाव में बड़ा झटका लग सकता है. दिल्ली में केजरीवाल मॉडल पंजाब में कांग्रेस को करारा झटका दे सकता है. सर्वे के अनुसार दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पंजाब चुनाव में सबसे बड़े दल के रुप में उभर सकती है. कांग्रेस जहां दूसरे पायदान पर आ सकती है, वहीं, अकाली दल तीसरे और भाजपा सबसे नीचे स्थान पर रह सकती है.

एबीपी सी वोटर के सर्वे में निकल कर आया है कि पंजाब की कुल 117 सीटों में जहां कांग्रेस को 43 से 49 सीटें हासिल हो सकती है, वहीं आम आदमी पार्टी की झोली में 51 से 57 सीटें आ सकती है. वहीं, अकाली दल और भाजपा को बड़ा नुकसान हो सकता है. अकाली दल को जहां 12 से 18 सीटें मिलने के आसार है, वहीं भाजपा 0 से 5 सीटों पर सिमट सकती है.

सर्वे में वोट शेयरों में भी आम आदमी पार्टी बाजी मारती दिख रही है. आम आदमी पार्टी को जहां 37 फीसदी, कांग्रेस को 32 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है, वहीं, अकाली दल को 21 प्रतिशत, भाजपा और अन्य को 5-5 फीसदी वोट मिल सकते हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पंजाब में 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद, 50 फीसदी क्षमता के साथ ही खुलेंगे सिनेमा हॉ

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पंजाब सरकार ने स्थगित की परीक्षायें, एमपी और महाराष्ट्र में सख्ती

पंजाब सरकार में जूनियर इंजीनियर के 612 पदों पर भर्ती

पंजाब सरकार का बड़ा दांव, किसानों के 1,186 करोड़ रुपये के लोन करेंगे माफ, बजट में किया प्रावधान

पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: किया 1.13 लाख किसानों का 1712 करोड़ रुपये का कर्ज माफ

पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान: किया 1.13 लाख किसानों का 1186 करोड़ रुपये का कर्ज माफ

Leave a Reply