एनआईए की टीम ने देर रात अंबानी के घर के बाहर वाजे को कुर्ता-पजामा पहनाकर रिक्रियेट किया सीन

एनआईए की टीम ने देर रात अंबानी के घर के बाहर वाजे को कुर्ता-पजामा पहनाकर रिक्रियेट किया सीन

प्रेषित समय :08:58:19 AM / Sat, Mar 20th, 2021

मुंबई. एंटीलिया केस का सच तलाशने में जुटी एनआईए की टीम ने अंबानी के घर के बाहर मुंबई पुलिस के पूर्व अधिकारी सचिन वाजे को बीती रात कुर्ता पजामा पहनाकर सीन का रीक्रिएशन किया. एनआईए का दावा है कि 25 फरवरी की रात सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्ध सचिन वाजे ही था.

एनआईए टीम ने देर रात करीब 10:30 बजे क्राइम सीन रीक्रिएट किया. सचिन वाजे को पैदल चलाया गया. गाड़ी में बिठाकर भी जांच की गई. ये रीक्रिएशन करीब एख घंटे चला. इस दौरान हृढ्ढ्र के साथ सीएफएसएल की टीम भी मौजूद थी.

वहीं मनसुख हिरेन की मौत के मामले की जांच भी अब एनआईए के पास जा सकती है. अभी मनसुख मामले की जांच एटीएस के पास ही है. एटीएस को सचिन वाजे का प्रोडक्शन वॉरन्ट मिला है. सूत्रों के मुताबिक एटीएस ने कोर्ट में बताया कि उनके पास बयान और तकनीकी सबूत हैं जिसके आधार पर सचिन वाजे मनसुख की हत्या के शक के दायरे में हैं.

वहीं एंटीलिया केस में एनआईए ने कोर्ट से कहा कि सचिन वाजे जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. वकील मौजूद नहीं होने की वजह से उन्होंने सही जवाब नहीं दिए. अनुमति दिए जाने के बावजूद वकील नहीं पहुंचे.

एनआईए ने गुरुवार को दो और लग्जरी कार जब्त कीं है, जिन्हें मुंबई के निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे द्वारा कथित तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा था. एनआईए के एक अधिकारी ने बताया कि एक टोयोटा लैंड क्रूजर प्राडो कार ठाणे के साकेत क्षेत्र में वाजे के आवास के बाहर खड़ी मिली. इसके अलावा एक मर्सिडीज कार भी जब्त की गई, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह कहां से बरामद हुई.

मामले में अब तक जब्त किए गए वाहनों की संख्या पांच हो गई है जिनमें एक अन्य मर्सिडीज, एक स्कोर्पियो और एक इनोवा कार शामिल है. वाहनों को यहां कुंबाला हिल स्थित एनआईए कार्यालय लाया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर: एक दिन में दर्ज हुये रिकार्ड 26 हजार नये केस

महाराष्ट्र: पालघर जिले में अगले आदेश तक सभी स्कूल, कॉलेज, हॉस्टल बंद करने का आदेश

महाराष्ट्र: मुंबई के पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह हटाए गए, हेमंत नागरले को मिली कमान

जावड़ेकर का महाराष्ट्र सरकार पर आरोप, कहा- 56% वैक्सीन का उपयोग ही नहीं किया

महाराष्ट्र से इंदौर आने वाले हवाई यात्रियों के लिये जरूरी होगी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट

बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते पंजाब सरकार ने स्थगित की परीक्षायें, एमपी और महाराष्ट्र में सख्ती

सचिन वाजे की गिरफ्तारी महाराष्ट्र पुलिस का अपमान, जल्द आयेगा सच सामने: शिवसेना

एमपी सरकार का फैसला: महाराष्ट्र से आने वालों को 7 दिन तक रहना होगा क्वारंटाइन

Leave a Reply