सीबीएसई ने दी विद्यार्थियों को राहत: इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिये नहीं करनी होगी 1 साल प्रतीक्षा

सीबीएसई ने दी विद्यार्थियों को राहत: इंप्रूवमेंट परीक्षा के लिये नहीं करनी होगी 1 साल प्रतीक्षा

प्रेषित समय :08:19:02 AM / Mon, Mar 22nd, 2021

नई दिल्ली. इस वर्ष सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के पास परीक्षा में पाए गए अंको में सुधार करने का मौका मिलेगा. पुराने नियमों के अनुसार विद्यार्थियों को किसी भी सब्जेक्ट में अपने द्वारा पाए गए कुल स्कोर में अगर सुधार करना होता था तो, उन्हें इंप्रूवमेंट पेपर देने के लिए पूरे 1 साल इंतजार करना पड़ता था.

लेकिन अब सीबीएसई बोर्ड ने विद्यार्थियों को परीक्षा देने वाले शैक्षणिक वर्ष में ही कंपार्टमेंट पेपर देने की सुविधा भी प्रदान करने का फैसला किया है. यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति का एक हिस्सा है जिसका मकसद बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को अच्छे से अच्छा अंक लाने का अवसर देना है.

नए नियम के अनुसार कक्षा 10 कक्षा 12 के विद्यार्थियों को किसी भी सब्जेक्ट पाए गए नंबरों में सुधार करने का मौका मिलेगा. सीबीएसई ने बताया है कि विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट एग्जाम देना होगा जो कि परीक्षाओं के तुरंत बाद आयोजित करवाया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा करते वक्त कंपार्टमेंट परीक्षा देने वाले विद्यार्थी द्वारा दोनों परीक्षाओं में जिस परीक्षा में ज्यादा अच्छे अंक होंगे उसे रिजल्ट घोषित करने के दौरान मान्यता दी जाएगी. बोर्ड ने बताया है कि अगर विद्यार्थी अपना द्वारा दी गयी परीक्षा के परफॉर्मेंस में सुधार लाते हैं तो उनके लिए कंबाइन मार्कशीट जारी की जाएगी.

अगर किसी विद्यार्थी को 2 से ज्यादा सब्जेक्ट का कंपार्टमेंट परीक्षा देना है तो उसे साल भर इंतजार करना पड़ेगा. उन विद्यार्थियों की परीक्षा अगले बैच के साथ आयोजित कराई जाएगी. यह नया नियम इस वर्ष मई में होने वाली सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 से लागू हो जाएगा.

कोविड-19 महामारी के चलते स्टूडेंट्स के ऊपर काफी मानसिक बोझ बढ़ गया था, इसलिए सीबीएसई ने हर सब्जेक्ट में से 30 परसेंट सिलेबस को घटाने का फैसला किया था. उसके साथ ही बोर्ड ने इस वर्ष की परीक्षा पैटर्न को बदलते हुए पिछले वर्षों के पेपर से 10 प्रतिशत अधिक मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन रखने का फैसला किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान: अब दिल्ली का होगा अपना शिक्षा बोर्ड, कैबिनेट ने दी मंजूरी

ट्रेड यूनियन शिक्षा से होगा महिलाओं का स्तर उंचा: डबलूसीआरईयू का इंटरनेशनल वुमेंस डे पर आयोजन

ट्रेड यूनियन शिक्षा से होगा महिलाओं का स्तर उंचा: डबलूसीआरईयू का इंटरनेशनल वुमेंस डे पर आयोजन

Leave a Reply