भोपाल. मध्यप्रदेश में कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षा की तारीखों का लोक शिक्षण संचालनालय ने ऐलान कर दिया है. इस बार कोरोना संक्रमण के चलते 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड पर कराई जाएंगी. 9वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल से शुरू होगी जो 27 अप्रैल तक संचालित करवाई जाएगी. इसके अलावा 11वीं की परीक्षाएं भी 12 अप्रैल से 28 अप्रैल तक होगी.
जानिए क्या रहेगा परीक्षा का समय
9वीं और 11वीं की परीक्षाओं का समय सुबह 8 बजे से 11 बजे तक रहेगा. वहीं परीक्षा के दौरान कोराना गाइडलाइन के दिशा निर्देशों का पालन करवाया जाएगा. जिसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से बताया गया कि छात्रों को परीक्षा केंद्र पर समय से थोड़े पहले पहुंचना होगा.
9वीं की वार्षिक परीक्षाओं का टाइम टेबल
12 अप्रैल को हिंदी का पेपर, 13 अप्रैल को गणितए पेटिंग, संगीत, 19 अप्रैल को सामाजिक विज्ञान, 22 अप्रैल को अंग्रेजी ढइत ध्झ24 अप्रैल को संस्कृत, उर्दू, 26 अप्रैल को नेशनल स्किल्स, क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क वोकेशनल एजुकेशन, 28 अप्रैल को विज्ञान का पेपर होगा.
इसी तरह 11वीं के वार्षिक परीक्षाएं भी 12 अप्रैल से शुरू होगी, जो 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी. 11वीं के पेपर 12, 15, 16, 19, 20, 22, 23, 24, 26, 27 और 28 अप्रैल तक आयोजित करवाएं जाएंगे. इन तारीखों में अलग-अलग विषयों के पेपर आयोजित करवाएं जाएंगे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग
मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता
मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात
मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी
Leave a Reply