जबलपुर. जबलपुर रेलवे स्टेशन पर आज वाणिज्य विभाग के अधिकारियों ने छापामार शैली में खाद्य सामग्री बेचने वाले वेंडर्स के स्टालों की जाँच करते हुए उन पर जुर्माने की कार्यवाही की. इस दौरान वेंडर्स के बीच हड़कंप मच गया.
अधिकारियों द्वारा स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 एवं 4-5 पर की गयी इस जाँच में एक स्टॉल पर पाया गया कि यात्रियों से 7 पूड़ी के साथ सब्जी एवं आचार के जनता खाने का पैकेट 15 रुपये की जगह स्टाल संचालक द्वारा यात्रियों को 20 रुपये में बेचा जा रहा था. वहीं पैकेट में मात्र 5 पूड़ी एवं 100 ग्राम सब्जी के स्थान पर 50 ग्राम सब्जी रखी गई थी, जिस पर प्रकरण बनाकर उस पर पांच हजार रूपये का जुर्माना अधिरोपित किया गया.
इसी तरह एक स्टाल पर दो अंडो सहित पैक बिरयानी में स्टाल संचालक द्वारा एक अंडे के दो पीस करके दो अंडे प्रदार्शित करते हुए 80 रुपये में बेचने का प्रकरण बनाकर पांच हजार रूपये का जुर्माना लगाया गया. आज की इस कार्यवाही में मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव, पंकज दुबे, अखिलेश नायक सहित रेलवे स्टाफ के सौरभ खरे, मुकेश कुमार एवं ऋषि कुमार आदि उपस्थित थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर में रेलवे अधिकारियों से पहचान है नौकरी लगवा दूंगा, महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी
होली से पहले रेलवे ने कैंसिल कर दीं कई ट्रेनें, आपने कराया है रिजर्वेशन तो चेक करें लिस्ट
ट्रेन में सिगरेट पी तो पड़ सकता है महंगा, रेलवे कर रही है जुर्माने के साथ जेल की सजा का प्रावधान
सीबीआई का सरकारी विभागों पर एक्शन, रेलवे सहित 100 स्थानों पर छापामारी
होली में रेलवे चलाने जा रहा 18 जोड़ी स्पेशल ट्रेन, इन शहरों के बीच चलेगी
बिना मास्क नहीं मिलेगी दवाई, रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए तो लगेगा बड़ा जुर्माना
Leave a Reply