पलपल संवाददाता, जबलपुर/ छिंदवाड़ा, सिवनी. मध्यप्रदेश के जबलपुर संभाग स्थित छिंदवाड़ा-सिवनी के बीच राष्ट्रीय पेंच टाइगर रिजर्व में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब दो बाघों को मृत हालत में देखा गया, जिसमें शिकारियों ने एक बाघ की खाल उतार ली यहां तक कि उसके चारों पंजे काटकर ले गए, वहीं एक बाघ को को वहीं छोड़कर भाग गए है. पेंच टाइगर रिजर्व में दो बाघों की मौत से हड़कम्प मचा हुआ है, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सर्चिंग तेज कर दी गई है.
बताया गया है कि सिवनी-छिंदवाड़ा के बीच राष्ट्रीय पेंच टाइगर रिजर्व में एक बार फिर शिकारियों का गिरोह सक्रिय हो गया है, जो बाघों का वनविभाग के अमले को चुनौती देते हुए शिकार कर रहे हैं. शिकारियों ने एक बाघ का शिकार सिवनी के कोकीवाड़ा में किया, वहीं दूसरे बाघ का शिकार ग्राम सराड़ा के पास किया है, जिसमें दूसरे बाघ की शिकारियों ने खाल उतार ली, चारों पंजे काट लिए, आज बुधवार को सुबह जब गश्ती दल निकला तो एक बाघ को देखा तो स्तब्ध रह गए, इसके बाद सर्चिंग अभियान तेज कर दिया गया है, इसके बाद दूसरा बाघ सराड़ा नाला के पास क्षतविक्षत हालत में मिला, दो बाघों का शिकार किए जाने से एक बार फिर हड़कम्प मच गया है, पहले बाघ की मौत का कारण तो पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा, लेकिन दूसरे बाघ का शव जिस हालात में मिला है, उसे देखकर यही कहा जा रहा है कि उसका शिकार किया गया है, क्योंकि बाघ के चारों पंजे कटे है, खाल पूरी उतार ली गई है. इस घटना के बाद वन विभाग की टीम ने सिवनी से छिंदवाड़ा के बीच सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है.
महाराष्ट्र की सीमा से लगा है गांव-
सूत्रों की माने तो दोपहर दो बजे के लगभग क्षतविक्षत हालत में मिले बाघ का शव नागलवाड़ी रेंज के महाराष्ट्र से लगे सराड़ा गांव में मिला है, जो छिंदवाड़ा से लगा हुआ है, अधिकारियों का कहना है कि जिन हालात में बाघ का शव मिला है, उसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि बाघ की मौत सात से आठ दिन पहले हुई है. प्रथम दृष्टया तो शिकार किए जाने की संभावना लग रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दो साल बाद कान्हा के जंगल में छोड़ा गया बाघ..!
एमपी में कान्हा के बाद अब पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत..!
कान्हा नेशनल पार्क में बाघिन का शिकार, गले में वायर कसा मिला..!
एमपी के कान्हा नेशनल पार्क में शिकारियों के फंदे में आकर बाघ की मौत
यूपी के पीलीभीत में बाघ का आतंक, बनाया किसान मजदूर को अपना निवाला
यूपी के पीलीभीत में बाघ का आतंक, बनाया किसान मजदूर को अपना निवाला
Leave a Reply