देश में कोरोना का कोहराम: पिछले 24 घंटे में सामने आये इस साल के सबसे ज्यादा संक्रमित

देश में कोरोना का कोहराम: पिछले 24 घंटे में सामने आये इस साल के सबसे ज्यादा संक्रमित

प्रेषित समय :10:41:28 AM / Fri, Mar 26th, 2021

नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस फिर से कोहराम बरपा रहा है. दैनिक मामलों में बढ़ोतरी के साथ एक बार फिर रिकॉर्ड टूट गया है. पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 59,118 नए मामले सामने आए हैं. पिछली बार 12 अक्टूबर 2020 को 59 हजार से कम केस दर्ज हुए थे. वहीं देश में कल कोरोना से 257 लोगों की मौत हो गई है. हालांकि कल 32 हजार 987 लोग ठीक भी हुए हैं.

देश में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 18 लाख 46 हजार 652 पर पहुंच गई है. जबकि अभी तक 1 करोड़ 12 लाख 64 हजार 637 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. वहीं फिलहाल देश में 4 लाख 21 हजार 66 एक्टिव मामले हैं.

वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 1 लाख 60 हजार 949 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि देश में शुरू हुये कोरोना टीकाकरण अभियान में अभी तक 5 करोड़ 55 लाख 4 हजार 440 लोगों को वैक्सीन लगायी जा चुकी है.

देश में सबसे बुरी हालत महाराष्ट्र की है, जहां से 60 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. वहीं, करीब 75 प्रतिशत एक्टिव केस सिर्फ तीन राज्य महाराष्ट्र, पंजाब और केरल में हैं. देश के कुल एक्टिव केस के 63 फीसदी केस अकेले महाराष्ट्र में है. केरल में 6.22 प्रतिशत और पंजाब में 5.19 प्रतिशत है

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 35,952 नए मामले सामने आए हैं. 20,444 लोग डिस्चार्ज हुए और 111 लोगों की मौत हो गई. अब राज्य में कुल मामलों की संख्या 26 लाख हो गई है. जबकि अबतक कुल 22 लाक 83 हजार 37 लोग डिस्चार्ज हुए हैं. राज्य में 53,795 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं अब 2,62,685 लोगों का इलाज चल रहा है.

पिछले 24 घंटो में सामने आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों में से करीब 81 प्रतिशत मामले 6 राज्यों से सामने आए हैं. ये राज्य हैं महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात. सबसे ज्यादा नए संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कोरोना काल में पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा, बांग्लादेश के लिये रवाना हुये प्रधानमंत्री

एमपी के जबलपुर में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, दो की मौत, 156 पाजिटिव

एसबीआई की रिपोर्ट में खुलासा: 100 दिनों तक जारी रह सकती है कोरोना की दूसरी लहर

हो जायें सावधान: तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, सामने आये नये लक्षण

अब दिल्ली के बाद हरियाणा में भी सार्वजनिक तौर पर नहीं मनेगी होली, कोरोना से निपटने निर्णय

कुंभ में बाहरी ही नहीं, हरिद्वार के लोगों को भी दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

18 राज्यों में मिले डबल म्यूटेंट वैरिएंट के सबूत, देश में तेजी से पैर पसार रहा कोरोना

अंधेरी पश्चिम बन रहा है कोरोना का नया हॉटस्पॉट, जुहू बीच बंद करने की तैयारी

Leave a Reply