वनडे सीरीज 1-1 से बराबर, इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता दूसरा मैच, पंत-राहुल पर बेयरस्टो और स्टोक्स की पारी भारी

वनडे सीरीज 1-1 से बराबर, इंग्लैंड ने 4 विकेट से जीता दूसरा मैच, पंत-राहुल पर बेयरस्टो और स्टोक्स की पारी भारी

प्रेषित समय :21:42:57 PM / Fri, Mar 26th, 2021

पुणे. इंग्लैंड ने टीम इंडिया को दूसरे वनडे में 6 विकेट से हराकर 3 मैच की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी है. अब निर्णायक और आखिरी मुकाबला 28 मार्च को पुणे में ही खेला जाएगा. भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पिछले 5 वनडे में चौथी बार हार मिली है. एक जीत मौजूदा सीरीज के पहले वनडे में मिली थी, जो इंडिया ने 66 रन से जीता था.

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया के लिए ओपनर लोकेश राहुल ने 114 बॉल पर 108 रन की पारी खेली. हालांकि उनकी इस पारी पर इंग्लिश ओपनर जॉनी बेयरस्टो का शतक भारी पड़ा. बेयरस्टो ने 112 बॉल पर 124 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जिताया.

स्टोक्स ने 52 बॉल पर 99 रन जड़े

टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड टीम ने 4 ओवर में 337 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. बेयरस्टो ने करियर का 11वां वनडे शतक लगाया. उनके अलावा बेन स्टोक्स ने 52 बॉल पर 99 रन और जेसन रॉय ने 52 बॉल पर 55 रन की पारी खेली.

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 4, जबकि रोहित शर्मा 25 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. आलम ये रहा कि टीम ने महज 37 के योग पर अपने 2 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद कप्तान विराट कोहली ने मोर्चा संभालते हुए केएल राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की, जिसके दम पर भारत ने मुकाबले में वापसी कर ली. कोहली 66 रन बनाकर पवेलियन लौटे. यहां से केएल राहुल ने रिषभ पंत के साथ एक और मजबूत साझेदारी की. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 113 रन की पार्टनरशिप हुई. राहुल 114 गेंदों में 7 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 108 रन की पारी खेली, जबकि पंत ने 40 गेंदों में 10 बाउंड्री की मदद से 77 रन जुटाए. इनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 35 रन की पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 336 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से रीस टॉप्ले और टॉम कर्रन ने 2-2 विकेट अपने नाम किए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया, सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार मौका

महिला टीम ने क्रिकेट के मैदान पर हैरतअंगेज कारनामा, महज 4 गेंद में वनडे मैच जीता

कोरोना के बढ़ते मामलों सेे भारत और इंग्लैंड की वनडे सीरीज पर खतरा मंडराया

टीम इंडिया का ऐलान: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज 7 मार्च से लखनऊ में

Leave a Reply