6 राज्यों में कोरोना विस्फोट, यहां 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए केस

6 राज्यों में कोरोना विस्फोट, यहां 24 घंटे में 42 हजार से ज्यादा नए केस

प्रेषित समय :18:41:22 PM / Fri, Mar 26th, 2021

नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि पांच राज्यों महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोविड-19 के प्रतिदिन मामलों में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई है. मंत्रालय के अनुसार देश में एक दिन में कोविड-19 के 59,118 नए मामले सामने आये हैं. फरवरी के मध्य में कोविड-19 के मामले काफी कम हो गये थे, लेकिन इसके बाद उपराचाराधीन मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. उपचाराधीन मरीजों की संख्या करीब साढ़े तीन महीने बाद चार लाख के पार पहुंच गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 4.21 लाख हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, देश के कुल उपचाराधीन मरीजों में से 73.64 प्रतिशत मरीज तीन राज्यों- महाराष्ट्र, केरल और पंजाब में हैं. कोविड-19 संक्रमण के प्रतिदिन मामलों में, महाराष्ट्र में एक दिन में सबसे अधिक 35,952 मामले सामने आये, इसके बाद पंजाब में 2,661 और कर्नाटक में 2,523 मामले दर्ज किये गये.

6 राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा केस

मंत्रालय के अनुसार, देश में सामने आये नये मामलों में से 80 प्रतिशत मामले महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, केरल और गुजरात में दर्ज किये गये है. दस राज्यों महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, हरियाणा और राजस्थान में प्रतिदिन नये मामलों में वृद्धि दिखाई दी है.

एक दिन में इस महामारी से 32,987 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद देश में कुल 1,12,64,637 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, एक दिन में संक्रमण से 257 लोगों की मौत हुई है. मंत्रालय ने बताया कि देश में इस महामारी से हुई मौतों में से 78.6 प्रतिशत मौत के मामले छह राज्यों में दर्ज किये गये हैं. महाराष्ट्र में 111 और मरीजों तथा पंजाब में 43 मरीजों की मौत हुई है.

देश के 14 राज्यों में नियंत्रण में संक्रमण

देश में 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक दिन में कोविड-19 से किसी की मौत नहीं हुई है. ये राज्य राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, झारखंड, ओडिशा, पुडुचेरी, लक्षद्वीप, सिक्किम, दादर और नगर हवेली तथा दमन और दीव, लद्दाख, मणिपुर, त्रिपुरा, मिजोरम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और अरुणाचल प्रदेश हैं.

शुक्रवार की सुबह सात बजे तक की रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में 9,01,887 सत्रों में 5.5 करोड़ से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं. इनमें 80,34,547 स्वास्थ्यकर्मी और 85,99,981 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारी शामिल हैं जिन्हें टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 51,04,398 स्वास्थ्यकर्मियों और 33,98,570 अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को दूसरी खुराक दी गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

देश में कोरोना का कोहराम: पिछले 24 घंटे में सामने आये इस साल के सबसे ज्यादा संक्रमित

कोरोना काल में पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा, बांग्लादेश के लिये रवाना हुये प्रधानमंत्री

आमिर खान को हुआ कोरोना तो चिंता में डूबे चीनी फैन

एमपी के जबलपुर में बेकाबू हुआ कोरोना संक्रमण, दो की मौत, 156 पाजिटिव

एसबीआई की रिपोर्ट में खुलासा: 100 दिनों तक जारी रह सकती है कोरोना की दूसरी लहर

हो जायें सावधान: तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन, सामने आये नये लक्षण

Leave a Reply