एमपी में अब सेना की तरह किसानों की भी होगी कैंटीन, मिलेगा एक्सपोर्ट क्वालिटी का टैक्स फ्री सामान

एमपी में अब सेना की तरह किसानों की भी होगी कैंटीन, मिलेगा एक्सपोर्ट क्वालिटी का टैक्स फ्री सामान

प्रेषित समय :15:15:00 PM / Sat, Mar 27th, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश में आर्मी कैंटीन की तर्ज पर किसानों की कैंटीन खोली जाएगी. इन कैंटीन को लेकर कृषि विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. आर्मी कैंटीन की तर्ज पर ही किसानों को इन कैंटीन में एक्सपोर्ट क्वालिटी का सामान सस्ते दामों पर मिलेगा. इन सामानों पर किसी तरीके का टैक्स नहीं लगाया जाएगा. यह सभी सामान पूरी तरीके से किसान के लिए टैक्स फ्री होंगे.
ये कैंटीन प्रदेश की 259 मंडियों में खोली जाएंगी.

कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि इससे किसान का सम्मान बढ़ेगा. हमारे किसान आर्मी के जवानों की तरह हैं. लॉकडाउन में जब सब कुछ बंद था तो किसानों ने जनता की मदद की. उन्होंने कहा कि हम आर्मी जैसी कैंटीन हर मंडी में किसानों को उपलब्ध कराएंगे, ताकि उन्हें एक्सपोर्ट क्वालिटी का सामान आर्मी की तरह ही मिल सके. यह सामान बिना टैक्स का होगा और सस्ते दामों पर मिलेगा.

मंडियों में क्लीनिक भी खोले जाएंगे

कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया कि मंडी में आने वाले किसानों के लिए स्वास्थ्य सुविधा का भी ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए अब खरीदी के दौरान मंडी में अधिकारी गेट पर खड़े होकर किसानों का हाथ जोड़कर अभिवादन और सम्मान करेंगे. इसके साथ ही मंडी में पहुंचने वाले किसानों के लिए स्वास्थ्य सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी. हर मंडी में अटल क्लीनिक खोली जा रही है. इस क्लीनिक में डॉक्टर मंडी में आने वाले किसानों की की जांच करेंगे और यदि उन्हें कोई बीमारी है, दिक्कत होती है तो उसका इलाज भी सरकार की तरफ से फ्री किया जाएगा. साथ ही जांच के साथ दवा भी निशुल्क किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्य प्रदेश के जबलपुर, इंदौर और भोपाल में एक दिन का लॉकडाउन लगेगा

मध्य प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, भोपाल में तेज बारिश, सागर में ओले गिरे, सिवनी में गाज गिरने से दो की मौत

मध्य प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, भोपाल में तेज बारिश, सागर में ओले गिरे, सिवनी में गाज गिरने से दो की मौत

मध्य प्रदेश में इस तारीख से 8वीं तक की कक्षाओं के लिए खुल जाएंगे स्कूल

मध्य प्रदेश में कायाकल्प अवार्ड की घोषणा, पहले स्थान पर रहा जबलपुर का विक्टोरिया जिला अस्पताल

मध्य प्रदेश में एस्सार पावर 300 करोड़ रुपये के निवेश से लगाएगी सौर ऊर्जा संयंत्र, दतिया जिले का चयन

Leave a Reply