एमपी: भोपाल के गांधी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 पायलट घायल

एमपी: भोपाल के गांधी नगर में विमान दुर्घटनाग्रस्त, 3 पायलट घायल

प्रेषित समय :17:58:46 PM / Sat, Mar 27th, 2021

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (शनिवार) एक बड़ा विमान हादसा हो गया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपाल के गांधी नगर पुलिस स्टेशन की सीमा में एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन पायलट घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है. विमान दुर्घटना की जानकारी गांधी नगर के एसएचओ अरुण शर्मा ने दी है. हादसे की एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें देखा जा सकता है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान खाली मैदान में क्रैश हुआ है, फिलहाल स्थानीय लोगों के हताहत होने की खबर नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह एक सर्वे विमान था जिसने भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. टेकऑफ होने के कुछ देर बाद ही विमान क्रैश होकर गांधी नगर के पास खेत में गिर गया. इस हादसे में दो ट्रेनी पायलट और कैप्टन अश्विनी शर्मा घालय हो गए हैं, सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भोपाल के ्रस्क्क दिनेश कौशल ने बताया विमान गांधीनगर के पास बड़वाई गांव के खेत में गिरा. बताया जा रहा है कि कैप्टन अश्विनी शर्मा अपने दो ट्रेनी पायल के साथ विमान को लेकर गुना जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान में हुई यात्री की तबियत खराब, कराची में की गई इमरजेंसी लैंडिंग

यूएसए : हवा में विमान के इंजिन में लगी आग, पाट्र्स टूटकर गिरते रहे, पायलट की जाबांजी से हुई सेफ लेंडिंग

शारजाह से कालीकट आ रहा एयर इंडियान के विमान में तकनीकी खामी, तिरुवनंतपुरम में इमरजेंसी लैडिंग हुई

इंदौर से चैन्नई के लिए उड़े विमान की इमरजेंसी लैडिंग, कांच में आई दरार..!

राज्यपाल को विमान न देना उद्धव सरकार की छोटी मानसिकता

सरकारी विमान में 20 मिनिट तक बैठे रहे राज्यपाल कोश्यारी, उद्धव सरकार ने नहीं दी यात्रा की इजाजत

जैसलमेर से दिल्ली, अहमदाबाद के लिये विमान सेवा शुरु होगी

विमान के लैंडिंग गियर में छुपकर युवक ने आठ हजार किमी दूर नैरोबी से नीदरलैंड्स जिंदा पहुंचा

Leave a Reply