शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, दूसरा गंभीर..!

शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, दूसरा गंभीर..!

प्रेषित समय :16:21:33 PM / Sat, Mar 27th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित तिलवारा क्षेत्र में शासकीय जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया, जिसमें एक पक्ष के सात लोगों ने लाठी, राड, फावड़ा से हमला कर दिया, हमले में टावलसिंह व मदनसिंह लोधी के शरीर पर गंभीर चोटें आई, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर मदनसिंह को जांच के बाद डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, वहीं टॉवलसिंह की हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. घटना को लेकर तिलवारा क्षेत्र में सनसनी व्याप्त रही, आज सुबह से गांव में मातम छा गया.

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सकरी देवरी में रोड के किनारे शासकीय जमीन पर कब्जा करने के लिए गांव के हरि उर्फ पप्पू राय ने चार ईंट रख दी थी, शाम 4 बजे के लगभग टॉवलसिंह के लड़के खिलनसिंह उर्फ अस्सू, राजसिंह ने उन ईंटों को फेंक दिया, रात दस बजे के लगभग हरि उर्फ पप्पू राय, फागू राय, लल्ला राय, दस्सू राय, दीपचंद राय, ब्रदीप्रसाद उर्फ मुन्नी राय, फागू राय लाठी, डंडा, तलवार व फावड़ा लेकर पहुंच गए, जिन्होने ईंट फेंकने को लेकर टॉवलसिंह पर हमला कर दिया, टॉवलसिंह पर हमला होते देख मदनसिंह, निरंजनसिंह, मेहरबान सिंह, भीकम सिंह पहुंच गए, जिन्होने बीच बचाव किया, इस बीच राहुल राय ने टॉवलसिंह व मदनसिंह  पर हमला कर दिया.

हमले में दोनों के सिर, हाथ, पैर, पीठ व चेहरे पर गंभीर चोटें आई, हमला होते देख गांव में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. इस बीच मदनसिंह व टॉवलसिंह को गंभीर हालत में उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाक्टरों ने मदनसिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं टॉवलसिह की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है. वारदात को लेकर क्षेत्र में सनसनी मची रही, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश करते हुए हरि उर्फ पप्पू राय उम्र 30 वर्ष, राहुल राय उम्र 27 वर्ष, लल्ला राय उम्र 55 वर्ष, दस्सू उर्फ दशरथ राय उम्र 30 वर्ष, बद्रीप्रसाद उर्फ मुन्नी राय उम्र 57 वर्ष, फागु राय उम्र 70 वर्ष, दीपचंद राय उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को पकडऩे में तिलवारा टीआई सतीेष पटेल, एएसआई विनोद द्विवेदी, उत्तम सिंह, बेनी सिंह, हरि सिंह, प्रधान आरक्षक दिलीप पाठक, प्रवीण, आरक्षक हरि सिंह, राजेश धुर्वे, रमेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुश-खबरी, जल्द ही मिलेगी ज्वाइनिंग

मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव अप्रैल माह में होगें, 12 मार्च के बाद लग सकती है आचार संहिता

मध्यप्रदेश में फिर एक बार तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, भोपाल, इंदौर में बिगड़े हालात

मध्यप्रदेश में पांचवी तक की क्लास इस साल भी नहीं लगेगी, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया निर्णय

मध्यप्रदेश के 25 लाख लोग कोरोना काल में हुए बेरोजगार, प्रति व्यक्ति की आय 3 हजार रुपए घटी

Leave a Reply