इंडिया-बांग्लादेश के बीच हुए 5 समझौते, पीएम मोदी ने 109 एंबुलेंस, 12 लाख वैक्सीन की डोज सौंपी

इंडिया-बांग्लादेश के बीच हुए 5 समझौते, पीएम मोदी ने 109 एंबुलेंस, 12 लाख वैक्सीन की डोज सौंपी

प्रेषित समय :20:40:35 PM / Sat, Mar 27th, 2021

ढाका.भारत और बांग्लादेश के बीच पांच अहम समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच ये समझौते हुए हैं.

द्विपक्षीय वार्ता के बाद बांग्लादेश में बन रहे रूपपुर परमाणु पावर प्लांट के इंफ्रास्ट्रक्चर डॉवलपमेंट  में भारत की अधिक भागीदारी का उद्घाटन किया. साथ ही दोनों देशों के बीच हल्दीबाड़ी- चिलघाटी रेल रुट पर नई मिताली एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का एलान किया. ये ट्रेन ढाका और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी.

साथ ही बांग्लादेश में भारतीय सेना के शहीदों की स्मृति में एक स्मारक बनाए जाने के काम का भी दोनों प्रधानमंत्रियों ने उद्घाटन किया. ट्रेड और आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में भारत किस तरह से बांग्लादेश का सहयोग करेगा इसको लेकर भी समझौता हुआ है.

दोनों नेताओं के बीच तोहफों का आदान-प्रदान

प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की तरफ से बांग्लादेशी पीएम को 109 एंबुलेंस और 12 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज भेंट में दी. वहीं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को घड़ी समेत कई तोहफे दिए. बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी को सोने और चांदी के सिक्के दिए जो बंगबंधु शेख मुजिबुर रहमान के जन्म शताब्दी पर जारी किए गए थे. इसके साथ ही उन्होंने बांग्लादेश की आजादी की 50 सालगिरह पर जारी हुआ एक चांदी का सिक्का भी पीएम मोदी के भेंट के तौर पर दिया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा का विरोध हुआ हिंसक, झड़प में चार लोगों की मौत

पीएम मोदी बोले-बांग्लादेश के लिए सत्याग्रह किया, पाक को सुनाई खरी-खोटी, इंदिरा गांधी को किया याद

बांग्लादेश आज मना रहा 50वां स्वतंत्रता दिवस, ढाका पहुंचे पीएम मोदी, हसीना ने किया स्वागत

कोरोना काल में पीएम मोदी का पहला विदेश दौरा, बांग्लादेश के लिये रवाना हुये प्रधानमंत्री

क्या केजरीवाल की लोकप्रियता से डर गई है मोदी सरकार? जब द्रोपदी का चीरहरण होता है तो दुर्योधन हँसता है!

गुजरात सरकार ने माना, पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन के खिलाफ हैं किसान, कर चुके हैं कई शिकायतें

Leave a Reply