पल-पल इंडिया (व्हाट्सएप-7597335007). चुनाव के मौसम में सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर 17-18 पैसे की भारी छूट दी है.
इसी पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने व्यंग्यबाण चलाए- चुनाव के कारण केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल 17-18 पैसे प्रति लीटर सस्ता किया है, बचत की इस धनराशि से आप क्या-क्या करेंगे?
यही नहीं, भारत के पड़ौसी देशों में सस्ते पेट्रोल-डीजल के मद्देनजर एक कार्टून शेयर करते हुए रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा- कड़वा सच?
7 सालों में मोदी जी ने पेट्रोल-डीज़ल पर 6 गुना ज्यादा टैक्स देशवासियों से वसूल कर अपने उद्योगपति मित्रों का कर्ज़ माफ कर दिया और अब पेट्रोल 18 पैसे, डीज़ल 17 पैसे सस्ता कर प्रधानमंत्री मोदी जनता की बचत करवाने निकले है।#FuelLootByBJP
— Anil Chaudhary (@Ch_AnilKumarINC) March 28, 2021
उधर, अनिल चौधरी ने ट्वीट किया- 7 सालों में मोदी जी ने पेट्रोल-डीजल पर 6 गुना ज्यादा टैक्स देशवासियों से वसूल कर अपने उद्योगपति मित्रों का कर्ज माफ कर दिया और अब पेट्रोल 18 पैसे, डीजल 17 पैसे सस्ता कर प्रधानमंत्री मोदी जनता की बचत करवाने निकले है.
तो, नितिन राउत ने निशाना साधा- डर है कि मोदी सरकार कहीं जनता को ही महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए न जिम्मेदार ठहरा दे, कह दे कि जनता गाड़ी से चलती है, बस इसीलिए महंगा है!
अजय कुमार का कहना है कि पेट्रोल-डीजल में लूट को अपना अधिकार समझ लिया है भाजपा सरकार ने, न किसान का ख़्याल है, न आम आदमी का, भाजपा सरकार को सिर्फ अपने मित्रों का ख़्याल है!
सियासी सयानों का मानना है कि अभी सस्ता हो गया है पेट्रोल-डीजल, इसलिए जितनी बचत करनी हो कर लो, चुनाव के बाद मौका नहीं मिलेगा?
वैसे, पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने राज्यसभा में कहा था कि अगले 8-10 साल तक पेट्रोल व डीजल को जीएसटी के दायरे में लाना संभव नहीं है, ऐसा करने से राज्यों को सालाना दो लाख करोड़ रुपये की राजस्व हानि होगी और राज्य इस नुकसान को वहन करने के लिए तैयार नहीं होंगे, मतलब.... पेट्रोल-डीजल के रेट आम आदमी के जेब में आग लगाते रहेंगे!
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः पेट्रोल-डीजल के दाम पर चुनावी ब्रेक? आगे बढ़ते हैं, चुनावी ब्रेक के बाद....
पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे कब लायेगी सरकार, वित्तमंत्री ने लोकसभा में दिया ये जवाब
पेट्रोल-डीजल से जनता का निकला रहा तेल, खूब मालामाल हो रही सरकार, इस साल 3 लाख करोड़ का राजस्व मिलेगा
अभिमनोजः जनता की जेब जलती रहेगी, पेट्रोल-डीजल पर जीएसटी का प्रस्ताव नहीं?
संसद में सरकार का कांग्रेस-जेडीयू के सवाल पर संकेत, कम होंगी पेट्रोल-डीजल की कीमतें?
जबलपुर: रिग एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न, डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम पर जताई चिंता
Leave a Reply