कटनी. जिले के बड़वारा थाना अंतर्गत नैगवां में शनिवार देर शाम करीब 8 बजे एक बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार चार लोगों को रौंद दिया. हादसे में तीन युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ था, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया.
पुलिस ने बताया कि बड़वारा थाना अंतर्गत नैगवां क्षेत्र निवासी कुलदीप पिता संतोष सिंह (19), अजीत अशोक सिंह (14), रणजीत हनुमान सिंह (14) और राजेश सिंह (22) साइकिल पर सवार होकर बड़वारा से विलायत कला की ओर जा रहे थे. इसी दौरान नैगवां गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने उन्हें रौंद दिया. इसके कारण संतोष सिंह, रणजीत सिंह और अजीत सिंह की मौत हो गई है जबकि राजेश सिंह गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया. हादसे को अंजाम देने वाला चालक ट्रक सहित फरार हो गया है. उसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है.
हादसे की जानकारी मिलने के बाद बड़वारा से कांग्रेस विधायक विजय राघवेन्द्र सिंह अस्पताल पहुंचे और घायल सहित मृतकों के संबंध में जानकारी ली. इसके अलावा क्षेत्र से भाजपा की सांसद हिमांद्री सिंह ने भी अपनी श्रद्धांजति अर्पित की हैं और शोक संवेदना व्यक्त की हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-शासकीय जमीन पर कब्जे को लेकर खूनी संघर्ष, एक की मौत, दूसरा गंभीर..!
म्यांमार में विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर सेना ने बरसाईं गोलियां, 91 की मौत
आंध्र प्रदेश में बस और ट्रक की टक्कर में 8 महिला सहित 13 की मौत
एमपी के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा: एक आरक्षक सहित 4 लोगों की मौत
त्रिपुरा में एक सड़क हादसे में चार भाजपा नेताओं की मौत, 8 कार्यकर्ता घायल
पीएम मोदी की बांग्लादेश यात्रा का विरोध हुआ हिंसक, झड़प में चार लोगों की मौत
Leave a Reply