त्रिपुरा में एक सड़क हादसे में चार भाजपा नेताओं की मौत, 8 कार्यकर्ता घायल

त्रिपुरा में एक सड़क हादसे में चार भाजपा नेताओं की मौत, 8 कार्यकर्ता घायल

प्रेषित समय :11:31:50 AM / Sat, Mar 27th, 2021

अगरतला. दक्षिणी त्रिपुरा के गोमती जिले में एक वाहन के पलटने से तीन महिलाओं सहित कम से कम चार भाजपा नेताओं की मौत हो गई है और आठ अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं संग तीन महिला व एक पुरूष मैक्सी ट्रक में सवार होकर अपने घरों को लौट रहे थे. तभी अचानक नियंत्रण खो देने से गाड़ी पलट गई. शुक्रवार रात को चेलागंग में हुए इस हादसे में चार स्थानीय भाजपा नेताओं की मौत हो गई.

पुलिस ने जानकारी दी है कि गंभीर रूप से घायल हुए आठ भाजपा कार्यकर्ताओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे में उर्वशी कन्या जमातिया, ममता रानी जमातिया, रचना देवी जमातिया और गहिन कुमार जमातिया की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि सभी मृतक नेता अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ त्रिपुरा जनजातीय क्षेत्र स्वायत्त जिला परिषद के चुनाव के संबंध में आयोजित एक सार्वजनिक बैठक में भाग लेने के बाद नतून बाजार में अपने घर लौट रहे थे. मुख्यमंत्री विप्लब कुमार देब और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष माणिक साहा ने घटना पर अपना शोक व्यक्त किया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान के जालौर में दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार ने छह बच्चों को कुचला, 5 की मौत

तेलंगाना: सूर्यापेट में बड़ा हादसा, कबड्डी मैच के दौरान 15 सौ लोगों की भीड़ पर गिरी गैलरी, 100 से ज्यादा लोग जख्मी

राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा: डिवाइडर पार कर स्कूटी पर गिरी कार, तीन लोगों की मौत

यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसा, टायर फटने से बेकाबू डीसीएम, ने कार को मारी टक्कर, मथुरा निवासी एक ही परिवार के 4 की मौत

राजस्थान के बाड़मेर में भीषण सड़क हादसा, कार और ट्रेलर भिड़े, 4 लोगों की मौके पर ही मौत

एमपी के सिवनी में अंतिम संस्कार में शामिल होने जबलपुर से नागपुर जा रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, पति-पत्नी सहित तीन की मौत

पश्चिम बंगाल चुनावः हमला या हादसा! लेकिन इसके असर से बीजेपी कैसे बचेगी?

Leave a Reply