नजरिया. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न सर्वे से उलट केंद्रीय गृहमंत्री और बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 30 सीटों में से 26 पर बीजेपी जीत हासिल करेगी, हालांकि, इसके जवाब में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने शाह के दावे को खारिज करते हुए कहा कि मतगणना के बाद जनता का फैसला पता चल जाएगा!
इतना ही नहीं, उन्होंने व्यंग्यबाण चलाते हुए यह भी कहा कि- क्या शाह ईवीएम में घुस गए थे?
खबरें हैं कि गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में अपने आवास पर प्रेस को कहा था कि बूथ लेवल कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से चर्चा के बाद मैं कह सकता हूं कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण की 30 सीटों में से हम 26 से ज्यादा सीटें जीतेंगे.
इसके बाद बगैर नाम लिए सीएम ममता बनर्जी ने शाह पर निशाना साधा कि- चुनाव होने के महज एक दिन बाद ही इस तरह का दावा कैसे किया जा सकता है? सीएम बनर्जी ने चंडीपुर विधानसभा क्षेत्र में एक चुनाव रैली में व्यंग्यबाण चलाते हुए कहा कि- एक नेता ने आज कहा कि भाजपा पहले चरण की 30 में से 26 सीटों पर जीत हासिल करेगी, क्या आप ईवीएम में घुस गए थे? सभी 30 सीटों पर दावा क्यों नहीं कर दिया? क्या उन्होंने शेष सीटें कांग्रेस और माकपा के लिए छोड़ दी है?
यह बात अलग है कि सीएम ममता बनर्जी ने ऐसा कोई दावा नहीं किया, बल्कि उन्होंने कहा कि- वह किसी तरह का अनुमान नहीं लगाएंगी. यह जनता का फैसला है, जो मतगणना के बाद पता चलेगा. अलबत्ता, सीएम बनर्जी ने यह जरूर कहा कि- क्योंकि 84 प्रतिशत मतदान हुआ है, मैं अंदाजा लगा सकती हूं कि लोगों ने हमारे पक्ष में वोट दिया है!
उल्लेखनीय है कि बंगाल में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, जिसमें से पहले चरण का मतदान हो गया है और मतगणना 2 मई 2021 को होगी. चुनाव पूर्व ज्यादातर सर्वे बताते रहे हैं कि टीएमसी ही इस बार पूर्ण बहुमत हासिल करके सरकार बनाएगी.
देखना दिलचस्प होगा कि शाह का दावा दमदार निकलता है या फिर सर्वे सच्चे साबित होते हैं?
https://twitter.com/MamataOfficial/status/1375641374091997190
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-বাংলার সকল মানুষকে আমি অনুরোধ করব নিজের গণতান্ত্রিক অধিকার প্রয়োগ করুন, সবাই আসুন, ভোট দিন।
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) March 27, 2021
I call upon the people of Bengal to exercise their democratic right by coming out and voting in large numbers.
पहले चरण में वोटर्स ने दिखाया उत्साह, असम में 72 तो पश्चिम बंगाल में करीब 80 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान शुरू, आज 30 सीटों के लिये डाले जायेंगे वोट
अभिमनोजः क्या पश्चिम बंगाल में 6 अप्रेल के बाद गांधी परिवार चुनाव प्रचार करेगा?
...और अब संबित पात्रा पश्चिम बंगाल में चंडी पाठ पढ़ रहे हैं!
पश्चिम बंगाल चुनाव: कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र, यह किये वायदे
पल-पल इंडिया ने पहले ही कहा था कि पश्चिम बंगाल में मूल भाजपाई अपना हक नहीं छोड़ेंगे!
Leave a Reply