बॉयो बबल से टीम इंडिया को हुआ फायदा, दो दिग्गज खिलाडिय़ों के बीच मजबूत हुई दोस्ती

बॉयो बबल से टीम इंडिया को हुआ फायदा, दो दिग्गज खिलाडिय़ों के बीच मजबूत हुई दोस्ती

प्रेषित समय :12:03:22 PM / Tue, Mar 30th, 2021

नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए कोरोना वायरस के दौर में लंबे वक्त तक बायो-बबल में रहना आसान नहीं रहा. लेकिन इस दौरान टीम के हित में एक अच्छी बात हुई. कड़े क्वारंटाइन नियमों की वजह से खिलाडिय़ों को एक-दूसरे के साथ रहने और उन्हें समझने का ज्यादा वक्त मिला. इस कारण भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज खिलाडिय़ों विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच नई सिरे से दोस्ती मजबूत हुई. इसमें टीम के हेड कोच रवि शास्त्री की भूमिका अहम रही.

टीम इंडिया से जुड़े सूत्रों ने बताया कि भारत और इंग्लैंड सीरीज के दौरान विराट और रोहित को एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने का मौका और समय दोनों मिला. इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ रिश्तों को नए सिरे से समझा और पुरानी बातों को भुलाकर आगे बढऩे का फैसला किया. बता दें कि पिछले काफी समय से इन दोनों खिलाडिय़ों के बीच खराब रिश्तों को लेकर खबरें अक्सर सामने आती रही हैं. हालांकि दोनों ने हमेशा इन बातों का खंडन किया और अपने रिश्तों को दोस्ताना बताया है.

टीम से जुड़े सूत्रों के अनुसार बीते कुछ हफ्तों में विराट और रोहित के व्यक्तिगत संबंध काफी मजबूत हुए हैं. ये दोनों खिलाड़ी अपने खेल, टीम, जिम्मेदारियों और आने वाली चुनौतियों को लेकर पहले के मुकाबले ज्यादा एकमत नजर आ रहे हैं. उन्हें अब यह अच्छी तरह समझ आ गया है कि अगर वे एक जैसा सोचेंगे तो इससे टीम को सिर्फ फायदा ही होगा. पिछले कुछ महीनों में यह सबसे बड़ी कामयाबी है.

इससे मामले से जुड़े सूत्र ने बताया कि बाहर से होने वाली बातें कड़वाहट को और बढ़ा रही थीं. यह भारतीय क्रिकेट में काफी लंबे से चली आ रही परेशानी थी. सभी प्रोफेशनल की तरह विराट और रोहित के बीच भी असहमतियां होंगी. लेकिन कुछ समय पहले तक दोनों ने बैठकर इन अफवाहों को दूर करने के बारे में नहीं सोचा था. लेकिन इंग्लैंड सीरीज के बाद हालात बदल गए हैं और दोनों की सोच में काफी स्पष्टता आई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

धमाकेदार जीत से इंग्लैंड ICC के टेबल में सीधा पहुंचा टॉप पर, टीम इंडिया पाकिस्तान से भी नीचे

इंग्लैंड ने जीता टॉस, बल्लेबाजी के लिये टीम इंडिया को किया आमंत्रित

पहले वनडे में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया, सीरीज में बनायी 1-0 की बढ़त

टीम इंडिया की पारी समाप्त, इंग्लैंड को दिया 318 रनों का लक्ष्य

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा, सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को पहली बार मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Leave a Reply