दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट को देना होगा जानकारी, परोसा गया मीट झटका है या हलाल

दिल्ली में सभी रेस्टोरेंट को देना होगा जानकारी, परोसा गया मीट झटका है या हलाल

प्रेषित समय :12:41:12 PM / Wed, Mar 31st, 2021

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली के सभी रेस्टोरेंट में अब यह जानकारी देना अनिवार्य होगा कि परोसा गया मीट झटका है या हलाल. राजधानी दिल्ली के उत्तरी नगर निगम ने मंगलवार को इस बावत प्रस्ताव पास किया. इस फैसले के बाद उत्तरी नगर निगम में आने वाले सभी रेस्टोरेंट और मीट की दुकानों पर इससे जुड़ी जानकारी देनी होगी.

उत्तरी नगर निगम के इस फैसले के साथ ही दिल्ली के तीनों नगर निगम में यह फैसला लागू हो गया है. दरअसल ऐसा ही प्रस्ताव पूर्वी दिल्ली नगर निगम और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम भी पास कर चुके है.

गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम में 104 वॉर्ड आते हैं, इन सभी वॉर्डों में बड़ी संख्या में रेस्टोरेंट और मीट की दुकानें हैं. इनमें 90 प्रतिशत दुकानों में मीट परोसा जाता है. उत्तरी नगर निगम ने प्रस्ताव तो पास कर दिया है, लेकिन इससे जुड़े नियम और कानून अभी जारी नहीं किए गए हैं. निगम की ओर से कहा गया है कि जल्दी ही इन्हें जारी किया जाएगा.

इस प्रस्ताव के बारे में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर योगेश वर्मा ने बताया कि हलाल मीट हिन्दू और सिख धर्म में मना है. लोगों की भावनाओं को देखते हुए यह प्रस्ताव पास किया गया है. उतरी दिल्ली नगर निगम के निगम आयुक्त को निर्देश दिए गए है कि वह पूरे क्षेत्र में इसे लागू करवाएं. इसके साथ ही निगम के अंतर्गत आने वाले सभी दुकानों, रेस्टोरेंट्स और ढाबों को यह निर्देश दें कि वह इस बात को अनिवार्य रूप से बताएं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 76 वर्ष का रिकार्ड, पूर्वोत्तर के राज्यों में बारिश का अलर्ट

दिल्ली के पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष ने की खुदकुशी, पार्क की ग्रिल से फंदे में लटका हुआ मिला शव

दिल्ली में पुलिस को देखते ही भागे तीन नाइजीरियन, अचानक गिरने से एक की मौत, तनाव, भारी पुलिस बल तैनात

अस्पताल से फरार हुये गैंगस्टर कुलदीप उर्फ फज्जा को दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया

होली के रंग में कोरोना का भंग, एमपी, दिल्ली, यूपी समेत इन राज्यों में नहीं होगी होली

दिल्ली में चलेंगी 300 लो फ्लोर इलेक्ट्रिक एसी बसें, केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान

दिल्ली से पंजाब तक 31 जगह रेल ट्रैक पर बैठे किसान, गाजीपुर-टिकरी बॉर्डर जाम

Leave a Reply