पलपल संवाददाता, जबलपुर/बांधवगढ़. मध्यप्रदेश में बाघों के गढ़ बांधवगढ़ नेशनल टाइगर रिजर्व में आग लग गई, जिसने कुछ ही देर में विकराल रुप धारण कर लिया, जंगल में झाडिय़ों में लगी आग से बाघों में भगदड़ मच गई, दूर दूर तक फैली आग की लपटें देख अधिकारियों की सूचना पर तत्काल फायर बिग्रेड पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हालांकि आगजनी में जंगली जानवर को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
बताया जाता है कि बांधवगढ़ के मगधी रेंज के महामन व भद्रशिला जहां पर सर्वाधिक बाघ व अन्य जंगली जानवरों का बसेरा है, इस क्षेत्र के जंगल में अचानक आग लग गई, अचानक भड़की आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई देने लगी, जिसपर फायर बिग्रेड की गाडिय़ा पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया, इस बीच जाजागढ़, पनपथा व पतौर के कोर एरिया में भी आग लग गई, बांधवगढ़ के जंगलों में भड़की आग से बाघों में अफरातफरी व भगदड़ मची रही, आगजनी की घटना के बाद फायर बिग्रेड की गाडिय़ां इधर से उधर दौड़ती आग बुझाती रही, चार रेंज में भड़की आग को लेकर टाइगर रिजर्व प्रबंधन की लापरवाही होने की बात सामने आई है.
सूत्रों का कहना है कि टाइगर रिजर्व में जंगल की सुरक्ष्ज्ञा के लिए चप्पे-चप्पे पर कर्मचारियों को तैनात किया गया है, इसके बाद भी जंगल में आग कोर एरिया में पहुंच गई, वहीं चर्चा इस बात को लेकर भी है कि किसी ने जानबूझकर जंगल में आग लगाई है, गौरतलब है कि मगधी रेज बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का कोर एरिया है, यहां तक आग पहुंचने से वन्य प्राणियों की सुरक्षा पर खतरा मंडराने लगा था, बाघों से लेकर हिरन, चीतल, जंगली सुअर सहित अन्य जानवर इधर से उधर भागते नजर आए. बांधवगढ़ के जंगल में भड़की आग को देर रात काबू पाया जा सका है, हालांकि आगजनी की घटना में किसी जंगली जानवर को नुकसान नहीं हो पाया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-ब्लैक पैंथर बघीरा के आने से सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व में आई बहार..!
लॉन्च हुई ट्रायम्फ टाइगर 850 स्पोर्ट, शुरुआती कीमत 11.95 लाख रुपये
एमपी में कान्हा के बाद अब पेंच टाइगर रिजर्व में बाघ की मौत..!
जबलपुर में 100 एकड़ की फसल में लगी भीषण आग
जबलपुर में दो ने फांसी लगाई, तीसने ने आग, चौथे ने तालाब, पांचवे की बस में मिली लाश
बिहार: घास-फूस के घर में छिपकर भुट्टा पकाने से लगी आग, जिंदा जलने से 6 बच्चों की मौत
Leave a Reply