डबलूसीआर बना देश का पहलापूर्ण विद्युतीकृत जोन, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने क्यिा ट्विट, दी बधाई

डबलूसीआर बना देश का पहलापूर्ण विद्युतीकृत जोन, रेल मंत्री पीयूष गोयल ने क्यिा ट्विट, दी बधाई

प्रेषित समय :16:57:52 PM / Wed, Mar 31st, 2021

जबलपुर/कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे देश का ऐसा पहला रेल जोन बन गया हैं, जहां सर्वप्रथम रेल विद्युतीकरण हो चुका है. कोटा-चित्तौडग़ढ़ सेक्शन के श्रीनगर से जलंधरि रेलवे स्टेशन तक की 23 किलोमीटर के सेक्शन का काम भी पूर्ण हो गया, जिसका 30 मार्च मंगलवार को उत्तर परिमंडल दिल्ली के मुख्य रेल संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) एसके पाठक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बिजली के इंजन को 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ा कर देखा गया.

इस सेक्शन के इलेक्ट्रिफाइड होने के बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है कि पश्चिम मध्य रेलवे देश का पहला पूर्ण विद्युतीकरण जोन बन गया है. इससे यात्रा के समय में कमी व पर्यावरण सुरक्षा जैसे लाभ मिलेंगे. इसमें कोटा मंडल का 903,44 किलोमीटर सेक्शन शामिल है. रेलमंत्री पीयूष गोयल ने पमरे के महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी है.

कोटा-चित्तौडग़ढ़ सेक्शन में गुडला से चंदेरिया तक के 156 किमी रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया जाना था. इसमें से गुडला से श्रीनगर के लगभग 45 किमी के सेक्शन को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी ने पिछले साल जून में मंजूरी दी थी. जलंधरि से चंदेरिया तक के 95 किमी के सेक्शन में इलेक्ट्रिफिकेशन वर्क पूरा हो चुका था. श्रीनगर से जलंधरि तक के 23 किमी सेक्शन को इलेक्ट्रीफाइड किया जा चुका था. मंगलवार को उत्तर परिमंडल के मुख्य रेल संरक्षा एसके पाठक ने स्पेशल ट्रेन से श्रीनगर जालंधरि सेक्शन का निरीक्षण किया. उनके साथ सीनियर डीओएम तुषार सारस्वत व अन्य अधिकारी भी थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

महिलाएं संघर्ष से डरें नहीं, डटकर मुकाबला करें, डबलूसीआरईयू का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन

एक दिन सम्मेलन मनाने से नहीं आ सकती समानता, डबलूसीआरईयू ने अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया नारीशक्ति का सम्मान

अंतरराष्ट्रीय महिला डे पर डबलूसीआरईयू ने किया व्यंजन, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

इंटरनेशनल वुमेंस डे पर महिला रेल कर्मचारियों ने आकर्षक डांस प्रतियोगिता में लिया भाग, डबलूसीआरईयू का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय महिला डे पर डबलूसीआरईयू ने किया व्यंजन, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पमरे के जीएम एनुअल इंस्पेक्शन पर कोटा पहुंचे, डबलूसीआरईयू ने कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

पमरे के जीएम के एनुअल इंस्पेक्शन पर कोटा पहुंचे, डबलूसीआरईयू ने कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगों का सौंपा ज्ञापन

पॉईन्टसमैन एवं सफाईवाले भी बन सकेंगे टिकिट निरीक्षक, एआईआरएफ-डबलूसीआरईयू की मांग पर रेलवे बोर्ड का आदेश

Leave a Reply