जबलपुर: जिलहरी घाट में दो युवकों को डूबते देख मची चीख पुकार, एक को बचाया, दूसरा भंवर में फंसकर लापता

जबलपुर: जिलहरी घाट में दो युवकों को डूबते देख मची चीख पुकार, एक को बचाया, दूसरा भंवर में फंसकर लापता

प्रेषित समय :17:38:33 PM / Thu, Apr 1st, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित नर्मदा नदी के जिलहरी घाट आज उस वक्त चीख पुकार मच गई, जब गहराई में जाकर दो दोस्त रोहित शाह व हर्ष राय डूबने लगे, युवकों को पानी में डूबते देख नाविक तत्काल पहुंच गए, जिन्होने हर्ष को तो किसी तरह बचा लिया, लेकिन रोहित गहराई में जाकर लापता हो गया, जिसकी रेस्क्यू टीम द्वारा तलाश की जा रही है.

ग्वारीघाट थानाप्रभारी विजयसिंह परस्ते ने बताया कि करसुआलाल थाना माढ़ा जिला सिंगरौली निवासी रोहित शाह उम्र 20 वर्ष अपने जीजा अमित शाह का इलाज कराने के लिए दो दिन पहले आयुर्वेदिक कालेज आया था, जीजा को डिस्चार्ज कराने के बाद अमित सीधे अपने दोस्त धर्मेन्द्र गुप्ता के घर ले गया, जहां पर धर्मेन्द्र व बाकल कटनी निवासी हर्ष राय 19 वर्ष आयुर्वेदिक कालेज में पढ़ते है. रोहित व उसके जीजा अमित शाह यही पर रुके रहे, आज सुबह रोहित शाह व हर्ष राय नहाने के लिए जिलहरी घाट पहुंच गए, जहां पर दोपहर 12 बजे के लगभग दोनों दोस्त नहाते हुए गहराई में चले गए.

दोनों को पानी में डूबते देख लोगों में चीख पुकार मच गई, शोर सुनकर आसपास नाव लेकर घूम रहे नाविक पहुंच गए, जिन्होने हर्ष को किसी तरह बचा लिया लेकिन रोहित पानी की गहराई में समाकर लापता हो गया. घटना के बाद जिलहरी घाट पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, इस बीच होमगार्ड की गोताखोर टीम पहुंच गई, जिन्होने रोहित शाह की तलाश शुरु कर दी, बताया गया है कि जहां पर रोहित शाह डूबा है, वहां गहराई के साथ भंवर भी है, जिसमें रोहित फंसकर गहराई में चला गया, हालांकि होमगार्ड के गोताखोर रोहित की तलाश में जुटे हुए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जबलपुर-इटारसी रेलखंड में ट्रेन गिराने की साजिश नाकाम, स्पीड कम होने से टला बड़ा हादसा

जबलपुर केंट खालसा स्कूल का कारनामा, फीस न भरने पर बच्चों को नहीं देने दी परीक्षा..!

एमपी के जबलपुर, इंदौर, भोपाल सहित 7 जिलों में 15 अप्रेल तक स्कूल, कालेज बंद रहेगें

एमपी में कोरोना के कहर ने दो माह आगे बढ़ा दिए एमपीपीएससी के एक्जाम, इंदौर, भोपाल, जबलपुर में हालात ज्यादा खराब

जबलपुर में एल्गिन अस्पताल की नर्स हुई ठगी का शिकार, सात लाख रुपए खाते से निकल गए

जबलपुर के शैल्वी अस्पताल में मरीज को कोराना पाजिटिव बताकर भरती किया, मौत होने पर कहा नेगेटिव रहे, परिजनों ने किया हंगामा

Leave a Reply