पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित रानीदुर्गावती अस्पताल एल्गिन में पदस्थ नर्स मोनिका सरावगी ठगी का शिकार हुई हैं, जिन्हे ठग ने बैंक अधिकारी बनकर फोन किया और बातों में उलझाकर एटीएम का पासवर्ड पूछकर खाते से सात लाख रुपए निकाल लिए. खाते से सात लाख रुपए निकाले जाने से स्तब्ध हुई नर्स मोनिका ने माढ़ोताल थाना में शिकायत की, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
पुलिस के अनुसार करमेता निवासी मोनिका सरावगी रानी दुर्गावती एल्गिन अस्पताल में नर्स के पद पर पदस्थ है, जिन्होने करमेता स्थित स्टेट बैंक की शाखा में अपना खाता खुलवाया था, उन्होने अपना लोन क्लोज करने के लिए खाते में सात लाख रुपए जमा कर दिए थे. दो दिन पहले मोनिका के मोबाइल पर सुरेश शर्मा नाम से एक व्यक्ति ने फोन करके अपने आप को बैंक मैनेजर बताया, बातचीत के दौरान उक्त व्यक्ति ने कहा कि वह एसबीआई का एक एप डाउनलोड कराता है, नर्स मोनिका भी बातचीत करती रही, इस बीच मोनिका ने अपना एटीएम का पासवर्ड बता दिया, फिर क्या था कुछ देर बाद से ही उनके खाते से रुपए निकलना शुरु हो गए, देखते ही देखते खाते से सात लाख रुपए निकाल लिए गए. बैंक खाते से इतनी अधिक राशि निकलने से घबराई मोनिका ने अपने पति को जानकारी दी, इसके बाद थाना पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी, जिसपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भोपाल में होटल को बना रखा था मंत्रालय, इंदौर के शातिर ठगों ने 40 युवाओं से की 18 लाख की ठगी
जबलपुर में रेलवे अधिकारियों से पहचान है नौकरी लगवा दूंगा, महिला के साथ लाखों रुपए की ठगी
लखनऊ से आकर जबलपुर में ठगी कर रहे थे तीन युवक, वृद्धा से ठगे थे सोने के जेवर
ऐसे हुई वृद्धा के साथ ठगी: माताजी आपसे लक्ष्मीजी रुठी हुई है सोने के जेवर हमें देकर दर्शन करने जाओ
पुलिस कर्मी बनकर मेडिकल के ठेकाकर्मी से ठगी, चोरी का मोबाइल चला रहे हो, कहकर वसूले रुपए
जबलपुर में महिला डाक्टर के साथ 17 लाख रुपए की ठगी
ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी
जबलपुर में चिटफंड कंपनी का कारनामा: पेंशन-सब्सिडी दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी
Leave a Reply