कोलकाता. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी और चुनाव आयोग पर निशाना साधा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नंदीग्राम सीट पर भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी. ममता ने मतदान के दिन ही बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भी सवाल उठाए और निर्वाचन आयोग पर भाजपा का साथ देने का आरोप लगाया.
टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि नंदीग्राम में भाजपा चुनाव नहीं जीतेगी. भाजपा को चाहिए कि वह अपने गुंडों को नियंत्रण में रखे. मैं यह जाहिर नहीं कर सकती है कि पर्यवेक्षकों के साथ मैंने किया विचार-विमर्श किया. हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं. मैंने इस तरह का खराब और अनुचित चुनाव अब तक नहीं देखा है. चुनाव आयोग भाजपा का पक्ष ले रही है. पीएम मोदी कैसे मतदान के दिन पश्चिम बंगाल में रैली कर सकते हैं.
इस बीच, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नंदीग्राम निर्वाचन क्षेत्र में छिटपुट हिंसा की घटनाओं के बीच बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग की निन्दा की और आरोप लगाया कि उनकी पार्टी द्वारा चुनाव संबंधी कई शिकायत दर्ज कराए जाने के बावजूद चुनाव इकाई कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने इस मुद्दे पर अदालत जाने की चेतावनी दी.
नंदीग्राम के बोयाल में बूथ नंबर सात के बाहर व्हीलचेयर पर बैठीं बनर्जी ने कहा कि हमने सुबह से 63 शिकायत दर्ज कराई हैं. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है. हम इसे लेकर अदालत जाएंगे. यह अस्वीकार्य है. उन्होंने आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रहा है. बनर्जी ने कहा कि दूसरे राज्यों से आए गुंडे यहां व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः पश्चिम बंगाल चुनाव- असली मुद्दे हवा हुए, सबको केवल जीत चाहिए!
बंगाल चुनाव: आज शाम थम जायेगा दूसरे चरण के मतदान का चुनाव प्रचार, नंदीग्राम पर सबकी नजर
बंगाल चुनाव के बीच टीएमसी नेता छत्रधर महतो को एनआईए ने किया गिरफ्तार
Leave a Reply