पमरे के भोपाल मडल के प्वाइंट्समैनों को 1800 ग्रेड पे से 1900 पे मेें पदोन्नति नहीं दिये जाने पर डबलूसीआरईयू भड़की

पमरे के भोपाल मडल के प्वाइंट्समैनों को 1800 ग्रेड पे से 1900 पे मेें पदोन्नति नहीं दिये जाने पर डबलूसीआरईयू भड़की

प्रेषित समय :16:35:09 PM / Tue, Apr 6th, 2021

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल के प्वाइंट्समैनों को 1800 ग्रेड पे से 1900 ग्रेड पे में पदोन्नति नहीं दिये जाने पर वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन (डबलूसीआरईयू) भड़क गई है. यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने पमरे के प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक को पत्र लिखकर तत्काल पदोन्नति के आदेश देने की मांग की है.

डबलूसीआरईयू के महामंत्री मुकेश गालव ने प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक को लिखे पत्र में कहा गया है कि भोपाल मंडल में पॉइंट्समैनों को 1800 ग्रेड पे से 1900 ग्रेड पे में पदोन्नति हेतु उपयुक्तता सूची नवम्बर 2020 में जारी की गई है, लेकिन 6 माह ब ीत जाने के बाद भी अभी तक भोपाल मंडल प्रशासन द्वारा उन्हें 1900 ग्रेड में पदस्थ नहीं किया गया है. जिससे भोपाल मडल में कार्यरत प्वाइंट्समैनों को आर्थिक नुकसान हो रहा है.

भोपाल मंडल प्रशासन को कई पत्र लिखा, लेकिन कार्रवाई नहीं

यूनियन ने भोपाल मंडल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी आपत्ति उठाते हुए कहा कि उक्त संबंध में भोपाल के स्थानीय अधिकारियों को भोपाल यूनियन मंडल सचिव द्वारा लिखित एवं मौखिक रूप से अवगत कराया जा चुका है, किंतु अभी तक उनके कानों में जू नहीं रेंग रही है. यूनियन ने मांग की कि शीघ्र से शीघ्र भोपाल मंडल के परिचालन विभाग के अधिकारियों को जारी उपयुक्तता सूची की दिनांक से पदस्थीकरण के निर्देश जारी करते हुए बैक डेट से फिक्सेशन कर एरियर सहित भुगतान किया जाये.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

रेलवे को राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग से झटका, ट्रेन में बुजुर्ग दंपती को लोअर बर्थ नहीं देने पर देना होगा तीन लाख हर्जाना

ट्रेनों के परिचालन में पूर्वोत्तर रेलवे ने शामिल किया WAP-7 इलेक्ट्रिक इंजन

बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम मध्य रेलवे में टला मेमू ट्रेनों का संचालन

रेलवे ने स्टाफ के तबादलों पर 30 जून तक लगाई रोक, यह कारण

रेलवे आज से बंद करने जा रहा इन 16 स्पेशल ट्रेनों का संचालन, यह है कारण

रेलवे का निर्णय, अब यात्री रात में चार्ज नहीं कर सकेंगे अपना मोबाइल या लैपटॉप, यह है कारण

Leave a Reply