नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमण के 1 लाख से अधिक नए मामलों के आने का क्रम टूट ही नहीं रहा है. देश में एक दिन में कोरोना के 1 लाख 45 हजार से ज्यादा मामले आए और 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में शनिवार को कोरोना के कुल 1,45,384 नए मामले आए और 794 लोगों की मौत हो गई.
नए आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले 13,205,926 हो गए हैं. वहीं देश में एक्टिव केस की संख्या हो गई है. वहीं डिस्चार्ज मरीजों की संख्या 1,19,90,859 हो चुकी है.
इसके साथ ही मृतकों की संख्या 1,68,436 हो गई है. देश में वहीं देश में शुक्रवार को 11,73,219 लोगों की जांच हुई. इसके साथ ही अब तक कुल 9,80,75,160 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है, जिसमें से 34,15,055 लोगों का टीकाकरण शुक्रवार को हुआ.
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 58,993 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 32,88,540 हो गई. इसके साथ ही महामारी से 301 और मरीजों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 57,329 पर पहुंच गई.
प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से राज्य में संक्रमण के 55,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. इस साल सात अप्रैल को एक दिन में सवाज़्धिक 59,907 मरीज सामने आए थे. महाराष्ट्र में अब तक 26,95,148 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी 5,34,603 मरीज उपचाराधीन हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-प्रदीप द्विवेदीः कुर्सी इनकी जरूरत! कोरोना से निपटना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी?
अभिमनोजः देश में चुनाव ज्यादा जरूरी हैं या जनता की कोरोना से सुरक्षा?
देश में दूसरी बार 1 लाख के पार पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 8.30 लाख हुये एक्टिव केस
कोरोना पर योगी सरकार सख्त: एक केस आने पर 20 मकानों का इलाका होगा सील
देश में कोरोना की दूसरी लहर का पीक अप्रैल मध्य तक, फिर केस कम होने लगेंगे, आईआईटी कानपुर का खुलासा
देश में भयावह होता जा रहा है कोरोना संक्रमण, प्रतिदिन तोड़ रहा है अपना ही रिकॉर्ड
मुंबई में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी के चलते 25 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर हुये बंद
Leave a Reply