नई दिल्ली. देश के कई राज्यों में तेजी से मौसम बदल रहा है. जहां एक तरफ उत्तर भारत में गर्मी से लोगों का बेहाल होना शुरू हो चुका है, वहीं कई राज्यों में हल्की बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिली है.
मौसम विभाग के मुताबिक झारखंड में रिमझिम बारिश की फुहारों ने मौसम खुशनुमा बना दिया है. इसके साथ ही आज भी यहां पर कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मौसम में भी बदलाव दर्ज किया गया है. कई दिन तेज धूप और उमस भरे मौसम के बाद शुक्रवार दोपहर अचानक बारिश शुरू हो गई. सुलतानपुर व अमेठी समेत कई जिलों में बारिश दर्ज की गई है.
अप्रैल महीने का दूसरा हफ्ता शुरू होते ही देशभर में मौसम का मिजाज लगभग बदलने लगा है. तेज़ गर्मी और लू के थपेड़ों के बीच बारिश ने कई इलाकों में राहत प्रदान की है. शहरी इलाकों में तो लोग इन बारिश का लुत्फ उठा रहे हैं, लेकिन कई राज्यों में किसानों के लिए ये मौसम मुसीबत बना हुआ है. बेमौसम बारिश के चलते गेहूं की कटाई और इसे तैयार करने में किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
मौसम विभाग के मुताबिक पूर्व और मध्य भारत में अगले 4 दिनों तक बारिश हो सकती है. इसके साथ ही 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती है. छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और ओडिशा सहित कर्नाटक में भी अगले दो दिनों तक बारिश के आसार जाताए जा रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विछोभ के कारण मौसम में यह अचानक से बदलाव देखने को मिल रहा है. अधिकतर राज्यों में दिए गए बारिश के अलर्ट के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-फिर बदलने लगा देश का मौसम, कहीं होगी बारिश तो कहीं चलेगी लू
एमपी में मौसम ने करवट बदली, सागर में चली तेज आंधी गिरे पेड़, जबलपुर में 48 घंटे में बारिश के आसार
सक्रिय हुआ पश्चिमी विछोभ, मौसम विभाग ने अनेक राज्यों के लिये जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसमी बीमारी बन सकता है कोरोना वायरस, कई वर्षों तक रहेगा खतरा- संयुक्त राष्ट्र
पश्चिमी विछोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के अनेक हिस्सों में हो सकती है बारिश
पहाड़ों में हो सकती है बर्फबारी, उत्तर-पूर्वी राज्यों में मौसम में होगा बदलाव
Leave a Reply