फिर बदलने लगा देश का मौसम, कहीं होगी बारिश तो कहीं चलेगी लू

फिर बदलने लगा देश का मौसम, कहीं होगी बारिश तो कहीं चलेगी लू

प्रेषित समय :12:21:48 PM / Fri, Mar 26th, 2021

नई दिल्ली. देश के कई इलाकों में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. ठंडी हवाओं के साथ-साथ लोगों को सुबह शाम की ठंड का एहसास एक बार फिर से होने लगा है. मौसम के अचानक करवट बदलने से तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जा रही है.

पिछले दिनों लगातार कई राज्यों में आंधी-तूफान के हुई बारिश से मौसम काफी ठंडा हो गया है. मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते अभी कुछ दिन और देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है. हालांकि, कुछ राज्यों में पिछले कई दिनों से सामान्य तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम बंगाल, पूर्वी असम, अरुणाचल प्रदेश, लक्षद्वीप, केरल और अंडमान निकोबार द्वीपसमूह में कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना बनी हुई.

रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में सप्ताह के अंत में मौसम खराब हो सकता है. यहां पर बारिश की संभावना बनी हुई है, जिसके चलते यहां पर मौसम में थोड़ा बदलाव दर्ज होगा. अधिकतम तापमान 32-38 डिग्री के बीच रहने का अनुमान जताया जा रहा है हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रतिघंटा से ज्यादा नहीं रहने की मौसम विभाग ने संभावना जताई है.

बताया जा रहा है कि दिल्ली में इस हफ्ते तापमान में बढ़ोतरी होगी और राहत मिलने के कोई आसार नहीं हैं. उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत चंडीगढ़ में भी यही स्थिति रहने की संभावना जताई जा रही है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी अफगानिस्तान और इससे सटे भागों पर एक पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है. यह पश्चिमी हिमालयी भागों की तरफ बढ़ रहा है और एसी संभावना है कि 27 मार्च की रात से उसका प्रभाव उत्तर भारत के पहाड़ों पर दिखना शुरू हो जाएगा.

उत्तर-पश्चिमी भारत के लिए जारी मौसम की चेतावनी में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में 28 और 29 मार्च को बिजली कड़कने के साथ-साथ कुछ जगहों पर ओले गिरने का अनुमान लगाया है।

मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान देश के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहेगा. उत्तर पश्चिम भारत के भागों में तापमान में व्यापक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. कोंकण, गोवा और गुजरात के सौराष्ट्र तथा कच्छ में पारा तेजी से ऊपर जाएगा, जिसकी वजह सौराष्ट्र और कच्छ एवं कोंकण गोवा में एक दो स्थानों पर लू जैसी स्थितियां बन सकती हैं. वहीं ओडिशा में भी एक-दो स्थानों पर तापमान में व्यापक बढ़ोतरी की वजह से लू चल सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

सक्रिय हुआ पश्चिमी विछोभ, मौसम विभाग ने अनेक राज्यों के लिये जारी किया बारिश का अलर्ट

पश्चिमी विछोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के अनेक हिस्सों में हो सकती है बारिश

मौसमी बीमारी बन सकता है कोरोना वायरस, कई वर्षों तक रहेगा खतरा- संयुक्‍त राष्‍ट्र

पहाड़ों में हो सकती है बर्फबारी, उत्तर-पूर्वी राज्यों में मौसम में होगा बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ ने बदला मौसम का मिजाज, देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना

मध्य प्रदेश में बिगड़ा मौसम का मिजाज, भोपाल में तेज बारिश, सागर में ओले गिरे, सिवनी में गाज गिरने से दो की मौत

Leave a Reply