कोलकाता. पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण के लिए वोटिंग जारी है. 31 सीटों पर मतदान हो रहे हैं. पहले दो चरण की तरह तीसरे चरण में भी हिंसा और आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. हुगली जिले के गोघाट में एक भाजपा समर्थक की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.
वहीं बीरभूम जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के लोबा से बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. लोबा के फकीरबेरा गांव के बूथ नंबर 250 निवासी पतिहार डोम का शव मंगलवार की सुबह मिला.
बीजेपी कार्यकर्ता का शव मिलने के बाद इलाके में तनाव देखा जा रहा है. बीजेपी कार्यकर्ताओं में घटना पर नाराजगी देखी जा रही है. शव मिलने की खबर मिलते ही बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक मौके पर पहुंचे. मृतक के परिजनों ने घटना के पीछे तृणमूल समर्थित बदमाशों का हाथ बताया है. बीजेपी ने भी शव बरामदगी के मामले में टीएमसी पर आरोप लगाए हैं. शव की सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंची. शव को जब्त करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस इलाके में पहुंचकर स्थिति नियंत्रित करने में जुटी है.
इसके अलावा हावड़ा जिले के बगनान में तृणमूल के कैंप ऑफिस में तोडफ़ोड़ की खबर है. दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसकी पिटाई का भी मामला सामने आया है. बारुईपुर पूर्व के सातगाछी इलाके में मतदाताओं को मारने-पीटने और डराने-धमकाने का आरोप तृणमूल कांग्रेस पर लगा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-बिहार, बंगाल और असम में भूकंप के झटके, 5.4 रही तीव्रता, दहशत में घरों से निकले लोग
कोयला तस्करी केस: ईडी ने बंगाल के बांकुरा के इंस्पेक्टर इंचार्ज को किया गिरफ्तार
जयप्रदा ने बंगाल में कहा- बंगालियों को धमकाकर कोई भी कभी सफल नहीं हुआ
बंगाल विधानसभा चुनाव पर कोरोना का साया: 20 से अधिक पर्यवेक्षक पाये गये कोरोना पॉजिटिव
असम और बंगाल में बनेगी भाजपा की सरकार, चुनाव हार रही हैं ममता बनर्जी: जेपी नड्डा
विधानसभा चुनाव: दूसरे चरण में बंगाल में 80.43 प्रतिशत और असम में 74.69 प्रतिशत हुआ मतदान
Leave a Reply