नागपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल सूत्रों ने बताया कि भागवत को अस्पताल के कोविड-19 वार्ड में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है. संघ के एक पदाधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की कि भागवत कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं.
अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि भागवत को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है और उनकी स्थिति स्थिर है. सूत्रों ने बताया कि संघ चीफ को निगरानी में रखा गया है. आरएसएस के एक सूत्र ने संघ चीफ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है. महाराष्ट्र में कोरोना महामारी सबसे ज्यादा कहर बरपा रही है. वहां आज से वीकेंड लॉकडाउन भी शुरू हो चुका है.
गौरतलब है कि नागपुर, पुणे और मुंबई जैसे महानगर कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कोरोना पर राज्यों के सीएम से चर्चा की थी और इस महामारी से निपटने के लिए उपाय सुझाए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-अभिमनोजः देश में चुनाव ज्यादा जरूरी हैं या जनता की कोरोना से सुरक्षा?
एमपी के जबलपुर में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 369 पाजिटिव, एक्टिव मामले 2217 हुए
नई दिल्ली एम्स के 20 डाक्टर कोरोना पाजिटिव..!
एमपी के जबलपुर में दम्पति सहित दस कोरोना संक्रमितों की मौत..!
मुंबई में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी के चलते 25 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर हुये बंद
देश में भयावह होता जा रहा है कोरोना संक्रमण, प्रतिदिन तोड़ रहा है अपना ही रिकॉर्ड
Leave a Reply