एमपी के जबलपुर में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 369 पाजिटिव, एक्टिव मामले 2217 हुए

एमपी के जबलपुर में फिर फूटा कोरोना बम, मिले 369 पाजिटिव, एक्टिव मामले 2217 हुए

प्रेषित समय :21:22:37 PM / Fri, Apr 9th, 2021

पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर में कोरोना हर दिन नया रिकार्ड कायम करने में तुला है, आज भी जबलपुर में कोरोना के 369 नए संक्रमित मिले है, हर दिन हो रहे कोरोना विस्फोट से अब लोगों में भय का माहौल व्याप्त हो गया है. इसके अलावा सरकारी आंकड़ों के अनुसार दो लोगों की मौत हुई है.

बताया जाता है कि जबलपुर में आज 2580 सेम्पल की जांच रिपोर्ट में 369 पाजिटिव मामले सामने आए है, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है, हर दिन कोरोना जबलपुर में नया रिकार्ड कायम कर रहा है, जिससे स्थिति और ज्यादा भयावह होती जा रही है, इसके अलावा आज भी दो लोगों की मौत हुई है, मौत के आंकड़ों को लेकर तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त है, सूत्रों की माने तो आज जबलपुर में करीब दस लोगों के मरने की खबर है. वहीं आज 165 लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है. जबलपुर में अब तक कोरोना संक्रमण का शिकार करीब 21 हजार 544 हो गई है, जिसमें 19047 स्वस्थ हो चुके है, वहीं 280 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है, एक्टिव केसर 2217 हो गए है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के जबलपुर में दम्पति सहित दस कोरोना संक्रमितों की मौत..!

एमपी के दमोह में कोरोना पर भारी विधानसभा चुनाव, प्रतिदिन निकल रहे 30 से ज्यादा संक्रमित, फिर भी लॉकडाउन से बाहर

मुंबई में कोरोना वैक्सीन की भारी कमी के चलते 25 प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर हुये बंद

देश में भयावह होता जा रहा है कोरोना संक्रमण, प्रतिदिन तोड़ रहा है अपना ही रिकॉर्ड

जबलपुर में कोरोना ने बनाया नया रिकार्ड, मिले 326 संक्रमित, फिर भी नहीं लगा रहे मास्क, 332 को पहुंचा दिया गया जेल, देखें वीडियो

लापरवाही से बढ़ता कोरोना का कहर! जिम्मेदार कौन?

पूर्व सीएम कमलनाथ बोले: कोरोना के सच का पता करना है तो शमशान में जाकर शवों की गिनती कराई जाए..!

एमपी हाईकोर्ट ने कहा: कोरोना जांच, इलाज में लूट बर्दाश्त नहीं, उचित दरें निर्धारित करे सरकार

चुनाव रैलियों में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइंस का पालन: दिल्ली हाईकोर्ट ने ईसी और गृह मंत्रालय से मांगा जवाब

Leave a Reply