जबलपुर. रेलवे मंत्रालय ने यात्रा करने यात्रियों को आगाह करते हुए कहा है कि बहुत जरूरी होने पर ही ट्रेनों में सफर करें. अगर सफर कर रहे हैं तो कोरोना से बचाव के तरीकों का पूरी तरह से पालन करें. रेलवे स्टेशनों पर भीड़ न बढ़ाएं, जिसे सफर करना हो, केवल वही यात्री स्टेशन पहुंचे.
रेलवे मंत्रालय ने कहा कि मौजूदा समय पैसेंजरों को देखते हुए तमाम समर स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामालों को देखते हुए केवल वही लोग ही सफर करें, जिन्हें यात्रा करना अति आवश्यक है. सफर के दौरान पैसेंजर लावरवाही न बरतें. कोविड गाइड लाइन का पूरी तरह से पालन करें. प्लेटफार्म पर भी अनावश्यक भीड़ न बढ़ाएं.
रेलवे ने यह भी दी सलाह
- सुरक्षित यात्रा ह ेतु यात्रियों को यात्रा के आरंभ में यात्रा के दौरान तथा गंतव्य स्टेशन तक पहुँचने पर कोविड-19 के दुष्प्रभाव को देखते हुए विशेष सावधानी बरतनी होगी.
- आरक्षित ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रीगण कन्फर्म टिकट होने पर ही स्टेशन पर प्रवेश करें.
- यात्रीगण, यात्रा के प्रस्थान स्टेशन पर, यात्रा के समय से, पहले स्टेशन पर पहुँचें, जिससे उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जा सके.
- यात्रीगण, स्टेशनों एवं गाडिय़ों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यात्रा करें.
- यात्रा के दौरान कम से कम सामान तथा सेनिटाजेशन के साथ यात्रा करें.
- कोविड-19 महामारी के दौरान भारत सरकार, स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश के तहत, पूर्व ग्रसित बीमारी जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, हृदय रोग, कर्क रोग, कम प्रतिरक्षा आदि वाले व्यक्ति, गर्भवती महिलायें, 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे एवं 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग अपने स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए, जब तक अत्यंत आवश्यक न हो रेल यात्रा करने से बचें.
- रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वह अपनी रेल यात्रा शुरू करने से पूर्व अपने स्वास्थ्य की जांच कर लें. सर्दी, खाँसी, बुखार होने की स्थिति में यात्रा को टालें.
- स्टेशन पर बिना मास्क लगाये प्रवेश न करें अन्यथा जुर्मा ना लगाया जा सकता है.
- जबलपुर स्टेशन पर 11 अप्रैल रविवार को बिना मास्क लगाये गये 13 यात्रियों से जुर्माना वसूला गया.
पीयूष गोयल ने थपथपाई रेल कर्मचारियों की पीठ, लॉकडाउन के दौरान भारतीय रेलवे ने तोड़े कई रिकार्ड
ट्रेनों के परिचालन में पूर्वोत्तर रेलवे ने शामिल किया WAP-7 इलेक्ट्रिक इंजन
बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण पश्चिम मध्य रेलवे में टला मेमू ट्रेनों का संचालन
Leave a Reply