दार्जिलिंग. बंगाल का जंग जीतने के लिए भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है. इसी क्रम में आज मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक बार फिर से बंगाल पहुंचे हैं. गृह मंत्री अमित शाह लगातार तीसरे दिन बंगाल के दौरे पर है. उन्होंने दार्जिलिंग में संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस, कम्युनिस्ट और अब ये दीदी इन्होंने दार्जिलिंग के विकास पर फुल स्टॉप लगा दिया.
अमित शाह ने कहा कि कि गोरखाओं का बहुत समृद्ध इतिहास रहा है. जब भी देशभक्त समुदायों का नाम लिया जाता है, तो गोरखाओं का नाम सबसे पहले गर्व से लिया जाता है. कांग्रेस, कम्युनिस्टों, टीएमसी की तिकड़ी ने सालों तक देश भर में गोरखाओं के साथ अन्याय किया. अमित शाह ने ऐलान किया, दार्जिलिंग से मैं कह कर जाता हूं कि बंगाल में भाजपा सरकार बनने के बाद आंदोलन के जितने भी मुकदमे किसी भी गोरखा भाई पर है, सबके सब एक सप्ताह के अंदर वापस लेने का काम भाजपा करेगी.
अमित शाह ने कहा कि आज जब मैं यहां आया हूं, तो मुझे भारत का गौरव, तेनजिंग नोर्गे याद आया, जिसने पहला एवरेस्ट शिखर सम्मेलन किया. शाह बोले कि 2 मई को दार्जिलिंग में दिवाली होने वाली है. दो मई को पहाड़ पर आग नहीं लगेगी, दीए जलाकर उत्सव मनाया जाएगा. चाय बागान श्रमिकों का वेतन बढ़ा कर 350 रुपए कर दिया जाएगा.
अमित शाह ने कहा कि हम चाय बागान के श्रमिकों का वेतन बढ़ाकर 350 रुपए तक करेंगे. दार्जिलिंग में पीने के पानी की समस्या है, उसे दूर करने लिए हम 600 करोड़ रुपए निवेश करेंगे. उत्तर बंगाल के अंदर केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना करेंगे. अमित शाह ने कहा कि दार्जिलिंग ने देश की आजादी के लिए बहुत बड़ी भूमिका निभाई है. आजादी के बाद कांग्रेस, कम्युनिस्ट और अब ये दीदी इन्होंने दार्जिलिंग के विकास पर फुल स्टॉप लगा दिया. देश बहुत आगे निकल गया, मेरा दार्जिलिंग वहीं का वहीं रह गया.
अमित शाह ने कहा कि दार्जिलिंग भारत के सबसे खूबसूरत शहरों में से एक है और भारत के सबसे पुराने स्थापित शहरों में से एक है. यहां 1897 में भारत में पहला बिजली कनेक्शन लगा. भारत की दूसरी सबसे पुरानी नगर पालिका यहां 1850 में बनाई गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-इलेक्शन कमीशन ने गृह मंत्रालय को तत्काल सुरक्षा बलों की 71 और कंपनियां बंगाल भेजने का निर्देश दिया
हिंसक हुआ बंगाल चुनाव: औद्योगिक सुरक्षाबल की फायरिंग में 4 लोगों की मौत, इलाके में बढ़ा तनाव
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण का मतदान शुरू, कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा लगी दांव पर
वीर जवानों ने जिस उद्देश्य के लिए बलिदान दिया है वो हम जरूर सिद्ध करेंगे: अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के लिये रवाना, घटना स्थल का भी करेंगे दौरा
गृह मंत्री अमित शाह से शरद पवार मिले, महाराष्ट्र की राजनीति में मची खलबली
बीजेपी ने बंगाल चुनाव का घोषणा पत्र जारी किया, अमित शाह ने जनता से किए कई वादे
दिल्लीवासियों को ऐसे लगेगा झटका, अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन से किया इनकार
नई दिल्ली एम्स के 20 डाक्टर कोरोना पाजिटिव..!
दिल्ली एम्स प्रबंधन का निर्णय: 10 अप्रैल से की जाएगी केवल बेहद जरूरी सर्जरी
Leave a Reply