गुजरात : राजकोट की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कटिहार जिले के चार मजदूरों की मौत

गुजरात : राजकोट की फैक्ट्री में बॉयलर फटने से कटिहार जिले के चार मजदूरों की मौत

प्रेषित समय :13:46:37 PM / Wed, Apr 14th, 2021

कटिहार/राजकोट। बीते मंगलवार की देर रात को गुजरात के राजकोट शहर के मोरबी जिले के एक निजी फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बिहार के 4 मजदूरों की मौत हो गई है। बॉयलर फटने के चलते ये सारे मजदूर उसकी चपेट में आ गए। हादसे में मृतक सभी मजदूर बिहार कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नक्कीपुर गांव के रहने वाले थे।

इस घटना की पुष्टि करते हुए कटिहार के जिलाधिकारी उदयन मिश्रा ने कहा कि गुजरात के मोरबी जिले के खेरवा गांव स्थित देव इंड्रस्ट्रीज में देर रात बॉयलर फटने से चार मजदूरों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है। जबकि अन्य चार मजदूर घायल हो गए हैं।

साथ ही उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मृतकों के शव को कटिहार लाये जाने को लेकर लगातार जिला प्रशासन के द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इसकी जिम्मेदारी अपर समाहर्ता विजय कुमार को सौंपी गई है। डीएम ने बताया कि जिला प्रशासन लगातार राजकोट प्रशासन से सम्पर्क कर रहा है। सभी मृतक मजदूर 19 वर्ष से लेकर 25 वर्ष के बीच के हैं। ये सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। इस घटना के बाद मृतकों के गांव में जहां सन्नाटा पसरा हुआ है। वहीं, घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

गुजरात हाईकोर्ट की सख्त टिप्पणी, जज बोले- कोरोना मरीजों को बेड नहीं मिल रहे, दवा नहीं है, सब कुछ भगवान भरोसे

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकर सिंह वाघेला का ट्विटर अकाउंट हैक!

गुजरात हाईकोर्ट के आदेश के बाद प्रदेश के 20 शहरों में लगाया गया नाइट कर्फ्यू

क्या गुजरात में किसान आंदोलन का असर नजर आएगा?

गुजरात: अहमदाबाद आईआईएम और आईआईटी गांधीनगर में कोरोना विस्फोट, छात्र एवं शिक्षक समेत 65 लोग संक्रमित

गुजरात आ रहे इजराइली जहाज पर मिसाइल हमला, इंजन में खराबी के बाद भी मुंद्रा तट पर पहुंचा

किसान आंदोलनः गुजरात में भी शुरू! मोदी सरकार के लिए खतरे की घंटी?

अभिमनोजः क्या गुजरात में शंकरसिंह वाघेला की पहल असर दिखाएगी?

Leave a Reply