रविवार 23 मार्च , 2025

अभिमनोजः क्या गुजरात में शंकरसिंह वाघेला की पहल असर दिखाएगी?

अभिमनोजः क्या गुजरात में शंकरसिंह वाघेला की पहल असर दिखाएगी?

प्रेषित समय :21:00:04 PM / Wed, Mar 31st, 2021

नजरिया. दिल्ली की सीमा पर चल रहा किसान आंदोलन अब अन्य राज्यों में भी पहुंच रहा है, लेकिन सबसे दिलचस्प है, इस आंदोलन की गुजरात में एंट्री.

यह इसलिए महत्वपूर्ण है कि गुजरात पीएम मोदी का गृहराज्य है और वहां किसान आंदोलन को गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री शंकरसिंह वाघेला का लगातार समर्थन मिल रहा है. खबरें हैं कि किसान नेता राकेश टिकैत की गुजरात यात्रा को कामयाब बनाने के लिए उनके द्वारा बैठकें भी की जा रही हैं.

याद रहे, केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आंदोलन किया जा रहा है और इस आंदोलन के प्रमुख नेता राकेश टिकैत 4 और 5 अप्रैल 2021 को गुजरात दौरे पर आ रहे हैं.

राकेश टिकैत 4 अप्रैल 2021 को राजस्थान से अंबाजी, गुजरात आएंगे, दोपहर में पालनपुर में किसानों से मिलेंगे और शाम को ऊंझा उमियाधाम मंदिर जाएंगे, तो गांधीनगर में रात बिताएंगे. वे 5 अप्रैल 2021 को सुबह साबरमती गांधी आश्रम का दौरा करेंगे, तो करमसाद में सरदार पटेल के आवास पर जाएंगे. इसके बाद वडोदरा गुरुद्वारा जाएंगे और दोपहर में बारडोली में किसानों से मिलने के बाद सूरत जाएंगे.

शंकरसिंह वाघेला का कहना है कि केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन गुजरात में भी शुरू होने जा रहा है. यदि गुजरात सरकार उन्हें लोकतांत्रिक तरीके से विरोध करने और किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश करेगी, तो उचित जवाब दिया जाएगा.

कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन का असर यदि गुजरात में नजर आया, तो यकीनन यह पीएम मोदी के लिए खतरे की घंटी होगी!
https://twitter.com/ShankersinhBapu/status/1376757399457988609
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

शंकर सिंह वाघेलाः करलो गिरफ्तार, किसानों की आवाज दबेगी नहीं!

शंकर सिंह वाघेलाः यह बहन देशद्रोही नहीं है! क्या सरकार सुनेगी या उसे कोई टैग दे देगी?

शंकर सिंह वाघेलाः दो लोग डुगडुगी बजाकर के कठपुतलियों को नचा रहे हैं और....

शंकर सिंह वाघेलाः बैंकों का निजीकरण बैंक में डाका डालने के बराबर है!

शंकर सिंह वाघेलाः महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को फोन करके कहूंगा कि....

शंकर सिंह वाघेलाः नहीं सुननी मन की बात, देश सुनना चाहता है जाॅब की बात!

मोदी ने वंदे मातरम भवन की चर्चा की, तो वाघेला ने सरदार पटेल भवन याद दिलाया!

शंकर सिंह वाघेला बोले- पीएम मोदी पर राष्ट्रद्रोह लगे, उन्हें देश से माफी मांग कर 26 जनवरी के बाद इस्तीफा दे देना चाहिए!

Leave a Reply