सुकमा. छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो जवानों की हत्या कर दी गई है. जिन पुलिसवालों की हत्या हुई है वे भेज्जी थाने में ही तैनात थे. थाने के पास ही पुलिस कैंप भी है. गुरुवार को दोनों जवान बाइक से बाजार की तरफ जा रहे थे, तभी इनका रास्ता रोक कर किसी ने गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया.
इस घटना को लेकर ग्रामीण कुछ भी नहीं बोल रहे. एसपी केएल ध्रुव ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. जिन जवानों की हत्या की गई है उनके नाम पुनेम हड़मा और धनीराम कश्यप थे. छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर हमले की 23 दिन में यह तीसरी घटना है.
ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्या के पीछे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम का हाथ हो सकता है. इस तरह की टीमें कैंप से बाहर निकले पुलिस के लोगों पर नजर रखती हैं. ग्रामीणों के बीच रहने वाले ऐसे नक्सलियों की पहचान नहीं हो पाती और ये मौका देखकर हमला कर देते हैं. जहां घटना हुई वहां अक्सर पुलिस के जवान शराब पीने या फिर अस्पताल और बाजार से जुड़े कामों के लिए जाते रहते हैं.
सुकमा पुलिस ने कहा है कि पुलिस जवानों के सड़क पर पड़े होने की जानकारी मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची. वहां देखा कि सुकमा के पूनेम हड़मा और दंतेवाड़ा के धनीराम कश्यप वहां गिरे हुए थे. उनकी गर्दन से खून बह चुका था. पुलिस के मौके पर पहुंचने तक दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस का कहना है कि इस घटना में नक्सलियों के शामिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ के सुकमा में सड़क निर्माण स्थल पर सुरक्षाबलों ने बरामद किया 10 किलो आईईडी
छत्तीसगढ़ हाइकोर्ट ने बीजेपी नेता संबित पात्रा के खिलाफ दर्ज केस किया रद्द
कोरोना का बढ़ता जा रहा कहर, स्वास्थ्य सचिव ने महाराष्ट्र, पंजाब और छत्तीसगढ़ को लिखा पत्र, यह कहा
एमपी-छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, धरती कांपी, हड़कम्प
छत्तीसगढ़: रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक पूर्ण लॉकडाउन, बढ़े कोरोना के नए मामले
कोरोना का असर: 15 अप्रैल तक मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच नहीं चलेंगी बसें
छत्तीसगढ़: नक्सलियों की डिमांड- कमांडो राकेश सिंह उनके पास, छोडऩे के लिए रखी ये शर्त
छत्तीसगढ़-झारखंड सीमा में नक्सलियों ने बिछा रखे हैं लैंड माइंस, संकट में दर्जनों गांव के लोग
Leave a Reply