कोटा. वेस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन द्वारा महामंत्री मुकेश गालव के नेतृत्व में पिछले एक साल से अधिक समय से कोरोना संक्रमण के दौरान विषम परिस्थितियों में समाज हित व रेल कर्मचारियों के हित में अनेक कल्याणकारी कार्यों को अंजाम देती रही है, जिसमें जरूरतमंदों को भोजन, मास्क, सेनिटाइजर का वितरण होता रहा, अबकी बार यूनियन ने कोविड वैक्सीनेशन कराने का काम जोर-शोर से शुरू किया और आज पमरे के कोटा में एक विशाल टीकाकरण शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों में टीका लगाने भीड़ उमड़ी. यूनियन के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है.
वेस्ट सेन्ट्रल रेल्वे एम्पलाईज यूनियन द्वारा उमरावमल पुरोहित सभागार में कोवीड वेक्सीन टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया. यह जानकारी देते हुये यूनियन के महामंत्री मुकेश गालव ने बताया शिविर में प्रात: 11 बजे से ही भारी संख्या में 300 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवा लिया.
गालव ने बताया भारी संख्या को देखते हुए सी. एम. एच. ओ. ने यूनियन के विशेष अनुरोध पर टीकों की दूसरी खेप देने के आदेश दिये गये शिविर में मुख्य परियोजना प्रबधंक अभिमन्यू सेठ, सहायक कार्मिक अधिकारी आर. के. असवाल, कोषाध्यक्ष इरशाद खान, जयपुर बैंक के उपाध्यक्ष मनजीत सिंह बग्गा, यूथ विंग के जोनल अध्यक्ष नरेश मालव, महिला विंग की संयोजिका ज्ञान दीक्षित, चेयर पर्सन अल्पना शुक्ला, आई. डी. दूबे, उमर फारूखी, गीता पेशवानी, अनिता शर्मा, निधि मेसी, बैला भटनागर, शिमला, राजेश पारेता सहित कई गणमान्य उपस्थित थे. मुकेश गालव ने बताया शिविर में 255 लोगों ने टीकाकरण लगवाया. भारी संख्या में रजिस्ट्रेशन को देखते हुए दिनंाक 17 अप्रेल को भी प्रात: 11 बजे से 4 बजे तक टीकारण का शिविर उमराव मल पुरोहित सभागार में आयोजित किया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-महिलाएं संघर्ष से डरें नहीं, डटकर मुकाबला करें, डबलूसीआरईयू का अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन
अंतरराष्ट्रीय महिला डे पर डबलूसीआरईयू ने किया व्यंजन, मेंहदी, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
Leave a Reply