जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के कारण अस्पतालों में बेड मिलना मुश्किल हो गया है. जिसे देखते हुये जिला प्रशासन ने ऊर्जा विभाग से अनुरोध किया था कि रामपुर स्थित विद्युत कंपनियों के चिकित्सालय को कोविड-19 के मरीजों के इलाज हेतु जिला प्रशासन को सौंपा जाये.
इसके बाद ऊर्जा विभाग ने एमपी पावर मैनेजमेंट कंपनी के रामपुर स्थित चिकित्सालय को जबलपुर में बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों के उपचार हेतु आगामी आदेश तक जिला प्रशासन के अधीन सौंपें जाने का निर्णय लिया है.
आदेश में कहा गया है कि कोविड-19 के उपचार हेतु इस चिकित्सालय में यदि उन्नयन की आवश्यकता हो तो जिला प्रशासन अपने स्तर पर यह सुनिश्चित करे. साथ भी यह भी कहा है कि इस चिकित्सालय में विद्युत कार्मिकों को कोविड-19 के उपचार में प्राथमिकता प्रदान की जाए.
गौरतलब है कि जबलपुर में 15 अप्रैल तक आंकड़ों के अनुसार को कोरोना संक्रमितों की सरकारी संख्या 24,946 पर पहुंच चुकी है. वहीं कुल मौत का आंकड़ा भी 311 हो गया है. जबलपुर में फिलहाल 4614 एक्टिव केस हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन लेकर आया शासकीय विमान, देखें वीडियो
जबलपुर में बाम्बे हास्पिटल की लापरवाही से गई मरीज की जान, परिजनों ने लगाए आरोप, देखें वीडियो
अवैध कारोबार के गढ़ जबलपुर में फिर पकड़ा गया आईपीएल का सट्टा
एमपी के जबलपुर में आक्सीजन खत्म होने से 5 की मौत, 84 की हालत गंभीर
एमपी के जबलपुर में 7 वर्षीय मासूम सहित 28 की कोरोना संक्रमण से मौत..!
Leave a Reply