तमिल फिल्मों के कॉमेडी अभिनेता और पद्म पुरस्कार विजेता विवेक का हृदय गति रुकने से निधन

तमिल फिल्मों के कॉमेडी अभिनेता और पद्म पुरस्कार विजेता विवेक का हृदय गति रुकने से निधन

प्रेषित समय :12:10:15 PM / Sat, Apr 17th, 2021

चेन्नई. तमिल फिल्मों के कॉमेडी अभिनेता और पद्मश्री पुरस्कार विजेता विवेक का शनिवार तड़के चेन्नई अस्पताल में हृदय गति रुकने से निधन हो गया. वह 59 वर्ष के थे. दिल का दौरा पड़ने के बाद विवेक को शुक्रवार सुबह अस्पताल की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. एक मेडिकल बुलेटिन ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को आपातकालीन कोरोनरी एंजियोग्राफी के बाद एंजियोप्लास्टी की गई थी.

अभिनेता की हालत गंभीर होने की वजह से वह एक्सट्रैसकॉर्पोरियल मेम्ब्रेन ऑक्सीजनेशन सपोर्ट पर थे. एक निजी अस्पताल ने कहा कि शुक्रवार की सुबह उन्हें कार्डियोजेनिक शॉक के साथ तीव्र कोरोनरी सिंड्रोम आने के बाद भर्ती कराया गया था. जारी एक बयान में अस्पताल ने कहा कि विवेक को उनके परिवार के सदस्यों द्वारा सुबह लगभग 11 बजे अचेत अवस्था में अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में लाया गया था.

अस्पताल ने कहा कि विवेक को विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया था. बाद में उन्होंने एंजियोप्लास्टी के बाद एक इमरजेंसी कोरोनरी एंजियोग्राफी करवाया गया. उनकी हालत क्रिटिकल होने के बाद 59 वर्षीय विवेक को आईसीयू में भर्ती कराया गया था.

कार्डियोजेनिक शॉक एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हृदय को पर्याप्त रक्त पंप करने में सक्षम नहीं होता है, जिससे शरीर को जरूरत होती है, जो कि दिल के गंभीर दौरे के कारण होता है. डॉक्टरों के मुताबिक विवेक ने अपने परिवार के सदस्यों से सीने में दर्द की शिकायत की थी. डॉक्टरों ने उसकी चिकित्सा स्थिति को कोविड-19 से लिंक किए जाने से नकारा था.


Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

करण जौहर ने आने वाली फिल्म दोस्ताना-2 से कार्तिक आर्यन को किया बाहर

आर्थिक संकट भारत ही नहीं, विश्व के फिल्म उद्योग के सामने खड़ा हो गया है!

बाफ्टा फिल्म पुरस्कारों की घोषणा: नोमैडलैंड को सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित चार पुरस्कार

लीड रोल वाली फिल्मों में नजर आएंगे पंकज त्रिपाठी!

रिलीज से पहले ही राजामौली की फिल्म आरआरआर ने तोड़ा बाहुबली का रिकार्ड

बॉलीवुड ड्रग्स केस: अभिनेता एजाज खान को एनसीबी ने किया गिरफ्तार

अभिनेता सोनू सूद की दरियादिली: शूटिंग चैंपियन को राइफल देंगे, बोले- आप मेडल दे देना

अभिनेता रणबीर कपूर के बाद संजय लीला भंसाली हुए कोविड पॉजिटिव, आलिया भट्ट की चिंता बढ़ीं

अभिनेता मनोज बाजपेयी हुए कोरोना संक्रमित, बीच में रोकी गई फिल्म की शूटिंग

Leave a Reply