मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार नौ अप्रैल को समाप्त में 4.34 अरब डॉलर बढ़कर 581.21 अरब डॉलर हो गया. भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. दो अप्रैल को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.42 अरब डॉलर घटकर 576.28 अरब डॉलर और 26 मार्च 2021 को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 2.99 अरब डॉलर घटकर 579.28 अरब डॉलर रह गया था. विदेशी मुद्रा भंडार, 29 जनवरी 2021 को समाप्त सप्ताह में 590.18 अरब डॉलर के अब तक के उच्चतम स्तर पर था.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार नौ अप्रैल 2021 को समाप्त समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों के बढ़ने की वजह विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़त हुई है. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां, कुल विदेशी मुद्रा भंडार का मुख्य हिस्सा हैं. रिजर्व बैंक के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में एफसीए 3.02 अरब डॉलर बढ़कर 539.45 अरब डॉलर हो गयीं. एफसीए को दर्शाया डॉलर में जाता है, लेकिन इसमें यूरो, पौंड और येन जैसी अन्य विदेशी मुद्रा सम्पत्तियां भी शामिल होती हैं.
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 1.30 अरब डॉलर बढ़कर 35.32 अरब डॉलर हो गया. आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मु्द्रा कोष में प्राप्त विशेष आहरण अधिकार 60 लाख डॉलर बढ़कर 1.49 अरब डॉलर हो गया है. इसी तरह आईएमएफ के पास आरक्षित मुद्रा भंडार भी 2.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.95 अरब डॉलर हो गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत में दुनिया का चौथा सबसे बड़ा विदेशी मुद्रा भंडार, रूस को छोड़ा पीछे
एक हफ्ते में चार गुना बढ़ा देश का विदेशी मुद्रा भंडार, बढ़कर 590.18 अरब डॉलर पर पहुंचा
भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट, घटकर 579.285 अरब डॉलर पर पहुंचा
आरबीआई की घोषणा: डिजिटल पेमेंट्स बैंक की लिमिट एक लाख से बढ़ाकर की दो लाख
आरबीआई गर्वनर ने किया मौद्रिक नीति का ऐलान, दो चरणों में रिस्टोर किया जाएगा सीआरआर
बैंक लॉकर के लिये 6 महीने के भीतर नियम निर्धारित करे आरबीआई: सुप्रीम कोर्ट
आरबीआई का अलर्ट, 50-200 रुपए के नकली नोट फैले हैं मार्केट में, ऐसे पहचानें असली मुद्रा
Leave a Reply