चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूटजिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के रामनगर कस्बे में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी. इस सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
सभी मृतक और घायल महोबा जिले के निवासी बताए जा रहे हैं और कार से प्रयागराज जा रहे थे, जब यह हादसा हुआ, घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कार से पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों और मृतकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया।जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि पांच गंभीर रूप से घायल लोगों का उपचार किया जा रहा है.
इस भीषण हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक महोबा जनपद के बघवारा निवासीचरनू सिंह, पत्नी गीता, इनकी सात साल की बेटी संध्या व चरनू की चाची शांति की मौत हो गई.
वहीं परिवार के ही रामदेवी, हरिचरण, हरि, जियालाल व सियाराम घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है. पुलिस का मानना है कि कार चालक को झपकी आने हादसा हुआ. ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, जबकि चालक भाग गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-यूपी में 20 मई तक के लिये स्थगित हुई हाईस्कूल व इंटर की परीक्षायें, यूनिवर्सिटी के एग्जाम भी टले
यूपी में नहीं लगेगा लॉकडाउन, सीएम योगी ने अफसरों को चेताया, बोले- गलतफहमी में न रहें
यूपी के इटावा में सड़क किनारे बैठे 11 लोगों को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत
यूपी : भारी विवाद के बाद बीजेपी ने काटा दुष्कर्म आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी का टिकट
यूपी के कुशीनगर में ट्रक और पिकअप वाहन में टक्कर के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले
यूपी के इटावा में भीषण सड़क हादसा, डीसीएम पलटने से 10 की मौत, 20 गंभीर
यूपी पंचायत चुनाव: मतदाताओं में बंटने से पहले पुलिस ने किये 2 क्विंटल जलेबी और 1050 समोसे जब्त
यूपी में वैक्सीन लगवाने आयी तीन वृद्ध महिलाओं को लगा दिया रैबीज का इंजेक्शन, एक गंभीर
यूपी के पांच जिलों में आज से कर्फ्यू, इन शहरों में भी बिगड़ रहे हालात
Leave a Reply